File not found
bollywood

आखिर कौन है आनंद आहूजा

Table of Content

सोनम कपूर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं | अनिल कपूर के घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है | खुद अनिल कपूर और पत्नी सुनीता कपूर एक एक तैयारियों पर ध्यान दे रहे है |  ये तो आप सभी जानते है की सोनम कपूर बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं| पर क्या आप आनंद अहुजा के बारे में जानते है चलिए हम आप को बताते है |

आनंद अहुजा को भले ही वैसे कोई ना जानता हो पर जब से इनकी शादी की खबरे अनिल कपूर की बेटी और नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस सोनम कपूर से हो रही है हर कोई इनेक बारे में जानना चाहता है | आनद आहूजा दिल्ली के बिजनेसमैन हरीश आहूजा के पोते और शाही एक्सपोर्ट्स जोकि भारत का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट हाउस है उसके मालिक हैं | आनंद दिल्ली में ही पैदा हुए हैं और यहीं उनकी शुरूआती पढाई लिखाई हुई और इस के बाद आनंद ने अमेरिका एंबेसी स्कूल से पढ़ाई की है और आगे की पढ़ाई के लिए वो यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया गए जहाँ उन्होंने इकोनॉमिक्स और इंटरनेशनल रिलेशंस में ग्रेजुएशन की | उनके दो छोटे भाई हैं जिनका नाम अमित और अनंत आहूजा है |

आनंद पूरी तरह से बिजनेस दिमाक के है | शुरुआत में कई मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्निशप करने के बाद आनंद ने अपना खुद का शू ब्रांड वेज नॉन वेज शुरू किया | इसके अलावा उनका एक क्लोदिंग ब्रांड भी है | और ये दोनों ही कंपनिया आनंद बखूबी चला रहे है | आनंद को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन का मैच देखना और खेलना बेहद पसंद करते हैं |

इतना ही नहीं आनंद के लबे-चौड़े स्नीकर कलेक्शन को देखते हुए अप्रैल 2017 में GQ India ने उन्हें स्नीकरहेड्स की उपाधि भी दी थी |

आनंद को घूमने का बेहद शौक है साथ ही साथ उन्हें तरह तरह से जूतों का भी बेहद शौक है | उनके शू रैक में आप को अलग अलग तरह के ब्रांड देखने को मिलेंगे |