File not found
health

रसोई में जानलेवा है मोबाइल फ़ोन

Table of Content

मोबाईल फ़ोन आज सिर्फ हमारी जरूरत ही नहीं है बल्कि आज हम उस के गुलाम बन चुके है | ज़िन्दगी में कुछ हो या ना हो पर मोबाइल फोन होना बेहद जरूरी है | हम सभी इसके साइड इफेक्ट जानते है पर जान कर भी हमेशा अंजान बनते है | वैसे तो इस मोबाइल फ़ोन के कई नुकसान है पर क्या आप जानते है की किचन में फोन को रखना जानलेवा भी हो सकता है | कैसे चलिए हम आप को बताते है |

kitchen

  • गैस अगर जल रही है तो उसके आस पास न ही किसी का फोन रिसीव करे और न ही किसी को फ़ोन करे | मोबाइल कई गुना इलेक्ट्रो मैग्नेटिव वेव जेनरेट करता है जिससे ब्लास्ट के चांसेस 80 परसेंट होते है|
  • गैस के आलावा मिक्रोवेव ,इन्डक्शन ये भी काफी खतरनाक है इनके पास भी फ़ोन नहीं रखना चाहिए |
  • आप ने कई बार देखा होगा की पेट्रोल पंप के आस पास लिखा रहता है की इस एरिया के 1 किलोमीटर के अन्दर फ़ोन न रिसीव करे ये जानलेवा हो सकता है |
  • घर में सबसे जादा ज्वलनशील पदार्थ रसोई में ही होते है ऐसे में पूरी कोशिश करे की किचन में मोबाइल फ़ोन को वर्जित ही रखे |