Table of Content
कैबिनेट ने संसदीय मामलों के मंत्रालय की सिफारिशों को मानते हुए यह तय किया था कि 1 अप्रैल 2018 से संविधान भत्ता 45,000 प्रति महीने से बढ़ाकर 70,000 प्रति महीना किया जाएगा। सांसदों के मिलने वाला ऑफिस एक्सपेंस भत्ता 1 अप्रैल 2018 से मौजूदा 45,000 प्रति महीने से बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रति महीना कर दिया जाएगा। सांसदों के घरों पर फर्नीचर खरीदनें के लिए भत्ता 75,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख किया जाएगा और सांसदों के घरों में वाई-फाई जोन की सुविधा के लिए ब्रॉडबैंड की सेवा का विस्तार किया जाएगा। साथ ही सांसदों को बेहतर मंथली टैरिफ प्लान भी मुहैया कराया जाएगा।
अब संसद की ज्वाइंट कमेटी ऑन सैलरी एंड एलोएन्सेस के फैसले के बाद इसे लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा चेयरमैन के पास भेजा जाएगा. उनकी मंज़ूरी के बाद 1 अप्रैल 2018 से सांसदों को बढ़ा हुआ भत्ता मिलने लगेगा