File not found
bollywood

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की मिली इजाजत

Advertisement

Table of Content


बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की मौत के तीन दिन बाद सरकारी वकील ने सारी जांच पूरी करने के बाद मंगलवार दोपहर को पार्थिव शरीर भारत लाने की इजाजत मिल गई है। सरकारी वकील की मंजूरी मिलने के बाद पार्थिव शरीर को लेप लगाने के लिए ले जाया गया है। दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत से जुड़ा केस बंद कर दिया है और अब पार्थिव शरीर को परिवार को सौंपा जा चुका है।

लेप लगाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को भारत लाया जाएगा। पार्थिव शरीर को बोनी कपूर के भतीजे सौरभ मल्होत्रा ने रिसीव किया। देर शाम तक पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा सकता है। मंगलवार दोपहर ही बोनी कपूर के बेटे और फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर भी दुबई पहुंचे थे। श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने शाहरुख खान, कमल हसन, रजनीकांत, वहीदा रेहमान घर पहुंच रहे है।