File not found
bollywood

राखी सावंत ने कहा तनुश्री ने रेसलर को दिए थे मुझे मारने के पैसे, मैं लूंगी बदला!

Advertisement

Table of Content

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा कुछ वक्त पहले नाना पाटेकर द्वारा फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के एक गाने में खुद के साथ शोषण की बात का दोबारा से जिक्र किया था. दरअसल, तनुश्री दत्ता के साथ यह घटना साल 2008 में हुई थी. जिसके बारे में उन्होंने 10 साल पहले भी बात की थी लेकिन उन्होंने 10 साल बाद एक बार फिर इस विवाद को जिंदा कर दिया. आपको याद दिला दें कि 2008 में फिल्‍म 'हॉर्न ओके प्‍लीज' के एक गाने में तनुश्री दत्ता को लिया गया था, लेकिन बाद में इस विवाद के बाद तनुश्री की जगह इस गाने में राखी सावंत नजर आई थीं. हाल ही में, राखी सावंत ने मीडिया के सामने आकर उस दिन की सारी घटना का जिक्र भी किया था.
एक प्रेस कॉनफ्रेंस में राखी सावंत ने तनुश्री पर हमला करते हुए कहा था कि वह ड्रग एडिक्ट हैं. इतना ही नहीं राखी ने उनके बारे में कई बातें कही थी, यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इसमें राखी ने कहा था, 'तनुश्री ड्रग एडिक्ट हैं. तनु ने फिल्म के गाने को शूट किया था, लेकिन उसे बीच में छोड़ दिया. उसके बाद मेरे पास कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का फोन आया, उन्होंने बस इतना कहा, तुम सेट पर आओ, गाना करना है.' उसी के आधार पर तनुश्री ने राखी पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था.
रेसलर के साथ फाइट को राखी ने बताया धोका
वहीं, रविवार को हरियाणा में एक विदेशी रेसलर रेबल के साथ रिंग में हुई फाइट के बाद राखी सावंत को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. राखी ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ. दरअसल, राखी वहां डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने गई थीं, वहां इस तरह का कोई फाइट होगा इस बात से वह अनजान थीं, लेकिन डांस के दौरान विदेशी रेसलर रेबल ने धोखे से राखी को हवा में उठाकर ऐसे जमीन पर पटका कि उनकी कमर 'टूट' गई और उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. अब राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि उन्हें मारने के लिए तनुश्री ने उस विदेशी रेसलर को पैसे दिए थे. राखी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'वह रेबल थी जिसने मुझे चोट पहुंचाया. उसने तनुश्री से पैसे लिए थे और मेरे बैक को चोट पहुंचाया ताकि मैं दोबारा डांस न कर सकूं और अपने फैन्स को एंटरटेन न कर पाऊं. भारत, अमेरिका और विश्व के मेरे प्यारे फैन्स मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मेरा साथ दें.' 
राखी ने कहा रेसलर से लेंगी बदला
बता दें, एक हिंदी वेबसाइट से बात करते हुए राखी ने सोमवार को कहा था कि वह जल्द ही उस विदेशी रेसलर से बदला लेंगी. उन्होंने कहा कि एक बार उनकी तबीयत ठीक हो जाए, फिर वह उस विदेशी रेसलर को पकड़कर मारेंगी. राखी ने कहा, 'मैं जल्दी ठीक होकर उसे (फिरंगी रेसलर रेबल) मारूंगी... मैं उसे जरूर मारूंगी. मैं कल रात से हॉस्पिटल में हूं. मेरा फिजियोथेरेपी किया गया. डॉक्टर ने कमर में पैन किलर्स के इंजेक्शन्स दिए हैं और मुझे नहीं पता आगे क्या होगा? अभी तो मैं हॉस्पिटल में एडमिट हूं. अभी बस मेरा एक ही दिल कर रहा कि मैं उस फिरंगी रेसलर को जाकर मारूं. मेरे पूरे शरीर में चोट आई है.'