File not found
bollywood

राज़ी की सफलता ने दिलाया विक्की को करन जौहर का साथ

Advertisement

Table of Content

फिल्म "राज़ी" की सफलता ने जहां आलिया को रातो रात स्टार बना दिया वहीँ विक्की कौशल की भी इस फिल्म से किस्मत चमक गयी है | और इस वक़्त विकी के सितारे बुलंदियों पर हैं | इस फिल्म से विक्की ने दर्शको के दिल में अपने लिए एक ख़ास जगह बना ली है |

ये तो आप सभी जानते ही है की विक्की जल्द ही नज़र आयेंगे आप सभी को संजय दत्त की बायोपिक फिल्म "संजू" में | जिसमें वो कुमार गौरव की भभूमिका निभा रहें है | और अब खबर ये भी है की विक्की की झोली में गिरने वाली है एक बड़े बैनर की फिल्म |

जी हा खबरों की माने तो विक्की कौशल एक बार फिर करण जौहर की फिल्म में काम करने वाले है | और इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे भानु प्रताप सिंह | भानू इससे पहले धड़क के डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ बतौर असिस्टेंट काम कर चुके हैं | करन जौहर की ये फिल्म एक हॉरर फिल्म होगी जिसमें विक्की का एक अलग ही लुक नज़र आएगा |

खबरों की माने तो जब से करन जौहर ने विक्की की फिल्म "राज़ी" देखी है तब से वो उनके अभिनय के कायल हो गये है और आलिया के साथ साथ विकी की भी तारीफ करते नहीं थक रहें हैं |

वहीँ विक्की के पास है एक और बड़ी फिल्म है जिसमे उनेनके साथ नज़र आएँगी यमी गौतमी | फिल्म 2016 में हुयी उरी के हमले पर बेस्ड है | ये फिल्म भारतीय सेना के किए गए 11 दिन के ऑपरेशन पर बनाई जा रही है, जिसमें विक्की स्पेशल फोर्सेस के पैरा कमांडो का किरदार निभा रहे हैं और इसी सिलसिले में अगले हफ्ते वो सर्बिया के लिए निकलेंगे।

विक्की की सफलता को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की विक्की अगर ऐसे ही मेहनत  करते रहे तो वो दिन दूर नही जब उनका नाम बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में लिया जायेगा |