File not found
bollywood

आनंद ने दिया साले साहब को तोहफा

Table of Content

हर तरफ सिर्फ सोनम की शादी और उनके रिसेप्शन की बात हो रही है ,की कौन-कौन आया ,किसने क्या आउट फिट पहना था ,कौन कैसा लग रहा था वगैरह वगैरह | ये तो आप जानते ही है की सोनम की शादी पूरे रीती रिवाज़ के साथ हुयी और ऐसे में भला सोनम के पति यानी आनंद आहूजा अपने नए नवेले साले साहब को कोई गिफ्ट न दे ऐसा भला कैसे हो सकता है |

harshwardhan

वैसे सोनम के भाई हर्षवर्धन कपूर सोशल मीडिया अकाउंट पर जादा एक्टिव नहीं रहते पर लगता है सोनम की शादी के वक़्त से ही उन्होंने ठान लिया था की वो अपने फैन्स को निराश नहीं करेंगे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब वो जादा से जादा एक्टिव रहेंगे | और हाल ही में हर्षवर्धन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है | दरअसल इस विडियो में एक गिफ्ट बॉक्स है जो हर्षवर्धन को उनके जीजाजी आनंद आहूजा ने गिफ्ट किया है | जीहा इस गिफ्ट में आनंद ने स्टाइलिश जूते गिफ्ट किये है अपने साले साहब को | हर्षवर्धन वीडियो में बताते दिख रहे हैं कि उन्हें वैसे तो जूतों का बहुत ज्यादा शौक नहीं है लेकिन उन्हें आनन्द के द्वारा भेजा गया गिफ्ट बहुत पसंद आया है।

ये बात तो जग जाहिर है की आनन्द आहूजा को स्टाइलिश जूते कलेक्ट करने का बहुत शौक है। अगर आप उनके सोशल मिडिया अकाउंट को देखे तो आप सभी को सबसे जादा जूतों की फोटो नज़र आएगी |

खैर अब सोनम की शादी के बाद सबकी नज़र इस बात पर टिकी है की आखिर सोनम हनीमून के लिए कहाँ जायेंगी | पर हम आप को बता दे की काम की वजह से सोनम अपने हनीमून पर अक्टूबर में जाएँगी | दरअसल शादी के तुरंत बाद सोनम कपूर कान फिल्म फेस्टिवल में जाएँगी और इस के बाद वो अपनी आने वाली फिल्म"वीरे दी वेडिंग" को प्रमोट करेंगी। इतना ही नहीं इसके बाद सोनम अपनी फिल्म "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा" और "द जोया फैक्टर" की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगी | और तब जाकर अक्टूबर में ही शायद वो अपने हनीमून के लिए रवाना होंगी |