File not found
bollywood

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स 2019 - IIFA Awards 2019

Advertisement

Table of Content

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार जो कि आईफा पुरस्कार (IIFA Awards) के नाम से भी जान| जाते हैं, दुनिया भर में भारतीय चलचित्र के योगदान के सम्मान स्वरूप में दिये जाते हैं। इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2000 में हुई। आईफा (IIFA) इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड्स 2019 की घोषणा 18 सितम्बर को मुंबई में हुई। मुंबई में आयोजित हुए आईफा अवॉर्ड्स 2019 (IIFA) में सभी बॉलीवुड कलाकारों जैसे सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट् (Alia Bhatt), आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, रणवीर कपूर, माधुरी दीक्षित और रेखा जैसे कई बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत करके माहौल को ख़ास बना दिया। 


इन सितारों ने आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2019) में ना सिर्फ अपनी हाजिरी लगाई बल्कि कुछ सितारों जैसे सलमान खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ और सारा अली खान समेत कई हस्तियां ने परफॉर्म भी किया। इस शो की ख़ास बात यह है कि यह एक ऐसा मंच है जहाँ बड़े से बड़े  और छोटे से छोटे कलाकार मौजूद होते हैं। यहाँ बॉलीवुड कलाकारों की दमदार एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें अवॉर्ड्स मिलने के नजर को देखा जा सकता हैं। 


इस बार के आइफा अवॉर्ड्स 2019 (IIFA Awards 2019) इसलिए ख़ास रह| क्योंकि इस बार ये अवार्ड्स जोहानिसबर्ग, मैड्रिड, दुबई, कोलंबो, न्यूयॉर्क जैसे शहरों के बाद मुंबई में आयोजित हुए और इसी वजह से  इस बार के अवार्ड्स में ज्यादा बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया। अवॉर्ड सेरेमनी को अर्जुन कपूर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया।

IIFA 2019 अवॉर्ड लिस्ट

  • बेस्ट फिल्म अवॉर्ड- मेघना गुलजार की फिल्म राजी
  • बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड- फिल्म राजी के लिए आलिया भट्ट
  • बेस्ट एक्टर अवॉर्ड- पद्मावत के लिए रणवीर सिंह
  • बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड- अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन
  • बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- पद्मावत के लिए अदिति राव हैदरी
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- संजू के लिए विक्की कौशल
  • बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल- केदारनाथ के लिए सारा अली खान
  • बेस्ट डेब्यूटेंट मेल- धड़क और बियॉन्ड द क्लाउड्स के लिए ईशान खट्टर
  • बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड- अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन, पूजा लोधा श्रुति, अरिजीत बिश्वास, योगेश चंदेकर और हेमंत राव
  • बेस्ट म्यूजिक अवॉर्ड- सोनू के टीटू की स्वीटी
  • बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड- धड़क के लिए अमिताभ भट्टाचार्य
  • बेस्ट प्लेबेक सिंगर अवॉर्ड- राजी के ए वतन सॉन्ग के लिए अरिजीत सिंह को अवॉर्ड मिला
  • फिल्म - सोनू की टीटू की स्वीटी को हिंदी सिनेमा का सबसे प्रमुख भारतीय डांस कोरियोग्राफर - सरोज खान
  • प्रसिद्ध कॉमेडियन- सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी
  • लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- जगदीप


आईफा स्पेशल अवॉर्ड- इस साल इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2019  ने अपने 20 साल पूरे होने पर पांच स्पेशल अवॉर्ड भी दिए। आइये जानते है इस लिस्ट में कौन  हैं - 


  1. आइफा बिग 20 अवॉर्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर- राजकुमार हिरानी की फिल्म  3 इडियट्स जो साल 2009 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी पर आधारित है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
  2. आइफा बिग 20 अवॉर्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - यह अवार्ड प्रीतम को फिल्म - ऐ दिल है मुश्किल  के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए मिला। अमाल मलिक, गुरु रंधावा, रोचक कोहली, सौरभ-वैभव, हनी सिंह, जैक नाइट इस फिल्म में थे। 
  3. पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड - दीपिका पादुकोण को  उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए मिला। 
  4. पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रणबीर कपूर को मिला.
  5. ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है को पिछले 20 सालों की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.