एशियाई खेलो के तीसरे दिन भी भारत की कब्बडी टीम अपनी बढ़त बनाये हुए है |भारत थाईलैंड से बढ़त बनाने में कामयाब रहा | भारतीय महिला कब्बडी टीम और भारतीय पुरुष कब्बडी टीम दोनों ही अपनी अपनी बढ़त बनाये हुए है | ट्रैप मिक्स्ड मुकाबले में श्रेयसी और लक्ष्य फाइनल में छठे स्थान पर रहे वे भारत के लिए पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त नहीं कर सके |सिपक टकरा पुरुष टीम को थाईलैंड ने सेमीफाइनल में हराया भारत को ब्रांज से ही संतोष करना पड़ा | रेसलिंग फ्री स्टाइल में दिव्या काकरण को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए चीनी ताइपे को हराना होगा |
पुरूषो के 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में सौरभ चौधरी ने भारत को गोल्ड दिलाया | एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले मात्र 16 वर्षीय सौरभ अपने पिता की खेती में भी मदद करते है | वे अब अपने पिता के साथ और भी अधिक मेहनत करना चाहते है | अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में भारत को ब्रांज मेडल दिलाया | 50 मीटर 3 पोजीशन शूटिंग में संजीव राजपूत ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया | दीपिका कुमारी ,प्रोमिला और अंकिता भगत ने भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने महिला रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा के प्रीक्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है |रैंकिंग राउंड में भारतीय टीम ने सातवा स्थान प्राप्त कर प्री क्वार्टे फाइनल में अपनी जगह बायीं | प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला तीरंदाजों का मुकाबला मंगोलिया से होगा | 76 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में किरण विश्नोई क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की महिला पहलवान मेदेत कीजी से मुकाबला हार गयी | 60 किलोग्राम ग्रीको रोमन कुश्ती में भारत के पहलवान ज्ञानेंद्र ने तकनीकी आधार पर थाईलैंड के वीरतुल पियाबुत को हराया | भारतीय कब्बडी टीम ने इंडोनेशिया को भारी अंतर् से हराया | भारत की संयुक्ता और हरप्रीत कौर ने युगल नौका दौड़ के फाइनल में अपनी जगह बना ली है | ताइक्वांडो के 57 किलोग्राम के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की अहरेहम ली ने भारत की कशिश मलिक को हराया | बैटमिंटन में भरतीय महिला और पुरुष दोनों ही टीमें मुकाबले से बाहर हो गयी है |
गोल्ड मेडल जीतने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा की मैंने योगेश्वर भाई से वादा किया था की मेडल का रंग बदल कर लौटूंगा जीतना तो था ही |