File not found
bollywood

कटरीना ने की आलिया की तारीफ

Table of Content

आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म "राजी" से हर किसी का दिल जीत लिया है | इंडस्ट्री में शायद ही ऐसा कोई शक्श हो जिसने आलिया की तारीफ न की हो | कुछ लोगो का तो ये भी कहना है की आलिया की फिल्म " राजी" के बाद इंडस्ट्री के कई एक्ट्रेस का करियर खतरे में पड़ सकता है |

वैसे आलिया के फैन फोलोइंग में अब एक नाम और जुड़ गया है जो आलिया की फिल्म और उनके किरदार की जम कर तारीफ़ कर रहा है | जीहा वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की चिकनी चमेली कटरीना कैफ हैं | पहले तो किसी को भी यकीन ही नहीं हुआ की कटरीना ने आलिया की तारीफ की है पर जनाब ये खबर सौ प्रतिशत सही है |

दरअसल अभी कुछ ही दिनों पहले खबर ये थी की आलिया और कटरीना के बिच शुरू हो गयी है कैट फाईट | दोनों नहीं करती एक दुसरे को पसंद और इनकी दुश्मनी के कारण थे रणबीर कपूर | जब कटरीना कैफ के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट की नजदीकियों की खबरे सामने आने लगी तो ये बात कटरीना को रास नहीं आयी और खुले तौर पर ना सही पर दबे शब्दों में ये साफ़ साफ़ जाहिर होता था की कटरीना को रणवीर कपूर और आलिया की दोस्ती नहीं आ रही है पसंद | लेकिन अब लगता है कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है।

हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म राजी ने बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल के झंडे गाड़े | हर किसी ने आलिया और उनकी डायरेक्टर मेघना गुलजार की जम कर तारीफ़ की | अब ऐसे में भला कटरीना कैसे पीछे रहती और उन्होंने आलिया को अपने सोसल मिडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इमोजी के साथ बधाई दी है।

वैसे आलिया के फिल्म "राजी" की बातकी जाए तो वाकई में आलिया ने काफी मेहनत की है और ऐसे में उन्हें तारीफ तो मिलनी ही चाहिए | वैसे आलिया आज कल बिजी हैं रणवीर सिंह के साथ आने वाली फिल्म "गुली बॉय" की शूटिंग में जो बस कुछ ही दिनों में ख़तम हो जाएगी | इस के बाद आलिया शुरू करेंगी " कलंक" की शूटिंग | रणबीर कपूर के साथ भी उनकी फिल्म "ब्रह्मास्त्र" अभी बाकी है जिसके लिए डेट्स को लेकर थोड़ी समस्या चल रही है |