File not found
Science-Tech

क्या व्हाट्सप्प को टक्कर दे पायेगा पतंजलि का सोशल मीडिया एप्प किम्भो

Table of Content

भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सोशल मीडिया मीडिया सेक्टर में भी आने की तैयारी कर ली है। मैसेजिंग एप्प व्हाट्सऐप्प जैसी कंपनियों को बाजार में चुनौती देने के लिए पतंजलि ने बुधवार को नया मैसेजिंग एप्प लॉन्च किया, जिसका नामा किम्भो( KIMBHO) बताया जा रहा है। पतंजलि के प्रवक्ता तिजारावाला ने दावा किया है कि उनका यह मेसेजिंग ऐप व्हाट्सएप्प को कड़ी टक्कर देगा।



पतंजलि के प्रवक्ता एस.के. तिजारवाला ने ट्वीट किया कि, ' अब भारत बोलेगा '। सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद बाबा रामदेव ने किम्भो नामक नया मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया है। अब व्हाट्सएप्प को बड़ी टक्कर मिल सकती है। इस स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को गूगल प्लेस्टोर से सीधे इसे डाउनलोड कर सकते है।

किम्भो की टैगलाइन है "अब भारत बोलेगा"। बता दें कि इससे पहले 27 मई को बाबा रामदेव ने भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया था।