File not found
bollywood

ये हैं वे बॉलीवुड के वो मशहूर सितारे जिनका हो चूका है तलाक़, अर्जुन रामपाल भी है अब इसमें शामिल

Table of Content

बॉलीवुड में जहाँ एक तरफ शादियों का माहौल चल रहा है वही दूसरी तरफ कुछ रिश्तो के टूटने की खनक भी सुनाई दे रही है | जीहा हम बात कर रहें हैं अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर की | लगभग 20 सालों की शादी के बाद आज इस जोड़े ने एक दुसरे को अलविदा कह दिया | बिच में इस कपल को लेकर काफी अफवाहे उड़ी थी की इनका तलाक हो रहा है पर फिर बाद में शायद ये रिश्ता संभल गया और आज फाइनली दोनों एक दुसरे से अलग हो गए |

आज सुबह जब दोनों ने अपना आधिकारिक बयान ज़ारी किया तो कई लोगो को यकीन ही नहीं हुआ | क्योकि इनकी प्रेम कहानी काफी दिलचस्प थी | वैसे अर्जुन और मेहर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के और ऐसे कपल है जिन्होंने लम्बे सफ़र के बाद एक दुसरे को अलविदा कहा |

बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल ऋतिक रोशन और सुजैन का प्यार बचपन का था | दोनों एक दुसरे को बचपन से ही पसंद करते थे और दोनों ने जल्द ही शादी भी कर ली थी | लेकिन शादी के  कुछ समय बाद ये दोनों अलग हो गए । परिवार ने बहुत समझाने की कोशिश की पर दोनों अपने फैसले पर अड़े रहे और दोनों ने आखिरकार तलक ले लिया | ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दो बच्चे हैं और अक्सर बच्चो के साथ दोनों को देखा जाता है |

फरहान अख्तर और उनका प्यार अधुना की मुलाकात एक फ्रेंड के जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई थी। दोनों की यहाँ काफी अच्छी दोस्ती हो गयी और ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गयी और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। काफी सालो बाद खबर आयी की फरहान और अधुना अलग हो रहें हैं और आज दोनों के रास्ते एक दुसरे से जुदा है | पर अभी तक किसी को भी इस बात का पता नहीं चल पाया है की आखिर दोनों में अलग होने का कारण क्या था |

बॉलीवुड के सबसे हॉट एंड सेक्सी कपल अरबाज खान और मलाइका अरोरा का रिश्ता टूटना सभी के दिल को हिला देने वाला था | अरबाज़ और मलाइका का प्यार किसी खूबसूरत कहानी से कम नहीं था किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की ये दोनों अलग हो जायेंगे | अपने तलाक के बाद भी मलाइका परिवार के फंशन में नज़र आती हैं |

आमिर खान और रीना का प्यार भी बचपन का प्यार था | इसीलिए आमिर ने बहुत ही जल्द शादी कर ली थी | दोनों ने लम्बे समय तक साथ में वक्त बिताया लेकिन कुछ समय बाद इनके रिश्तों में दरार पड़ गई और आखिरकार इन दोनों ने अलग होने का फैसला किया । इस के बाद आमिर खान ने किरण राव से शादी कर ली |

कोंकणा और रणवीर सूरी के प्यार के किस्से काफि चर्चे में थे और खबरों की माने तो कोंकणा  शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी इसीलिए इन दोनों को जल्द से जल्द शादी करनी पड़ी | पर इनके प्यार को ना जाने किस की नज़र लग गयी और कई सालों तक साथ रहने के बाद ये साल 2015 में अलग हो गये |  

अभिनेत्री चिंत्रांगदा सिंह और ज्योति रंधावा की शादी भी लव मैरेज थी | पर 13 साल साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया | दोनों का एक बेटा भी है जिसके केयर की पूरी जिमेदारी ज्योति रंधावा पर है |