File not found
bollywood

जल्द ही बज सकती है कपूर खानदान में शहनाई

Table of Content

जब से करिश्मा कपूर का तलाक हुआ है तब से उन्हें लेकर एक ख़ास ख़बर सामने आ रही है और वो है कि करिश्मा की ज़िन्दगी के खालीपन को भरने वाला उन्हें मिल गया है |जीहा करिश्मा की ज़िन्दगी में आ चुके है उनके ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल |

karishma kapoor

अभी पिछले ही साल कपूर खानदान पर दुखो का पहाड़ टूटा था जब करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक हुआ | पहले तो दोनों की तकरार को लेकर मिडिया में काफी खबरे आयीं पर बाद में दोनों ने कोर्ट के बाहर ही आपसी रजामंदी से इस मामले को निपटा लिया। वहीँ करिश्मा से तलाक के बाद ही संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी। वहीं करिश्मा की ज़िन्दगी में भी दस्तक दी संदीप तोषनीवाल ने और अब खबरे आ रहीं हैं की करिश्मा अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल से जल्द शादी कर सकती हैं।

हम आप को बता दे की संदीप एक तलाक शुदा शक्स है और उनकी करिश्मा से मुलाक़ात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी पर हुयी थी |इस के बाद कई मौकों पर संदीप और करिश्मा कपूर को साथ में देखा गया और अब खबर आ रही है की दोनों एक दुसरे को अच्छी तरह से समझना चाहते है और इसीलिए साथ में छुट्टी बिताने के लिए विदेश रवाना हो गए हैं |

अभी कुछ ही दिनों पहले करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था की “अगर करिश्मा शादी करना चाहती है तो मेरा आशीर्वाद उसके साथ है”। खैर देखते है कपूर खानदान की तरफ से इस बात की पुष्टि कब होती है |

करीबी सूत्रों की माने तो करिश्मा के दोनों बच्चे भी संदीप को बेहद पसंद करते है और उनके साथ वक़्त बिताना उन्हें अच्छा लगता है और अब तो बस इंतज़ार हैं करिश्मा की तरह से ग्रीन सिग्नल का |