File not found
bollywood

सलमान की फिल्मों ने बनाया शाहरुख़ को सुपरस्टार

Table of Content

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने ना जाने कितनो की किस्मत बनायी है पर क्या आप जानते है की बॉलीवुड के कई ऐसे सुपरस्टार भी है जिनको अनजाने में ही सलमान ने स्टार बना दिया | अब आप सोच रहे होंगे की कैसे तो चलिए हम आप को बताते है की आखिर वो स्टार कौन है और सलमान ने कैसे उन्हें बनाया सुपरस्टार |

दरअसल वो स्टार है शाहरुख़ खान और हुआ ये की सलमान ने अपनी 5 फिल्मों को ना कहकर सजेस्ट किया शाहरुख़ का नाम और वो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही |

दिलवाले दुलानिया ले जायेंगे

आदित्य चोपड़ा की एवर ग्रीन फिल्म " दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे " के लिए पहले सलमान को सलेक्ट किया गया था | खुद आदित्य ने सलमान के सामने ये प्रपोजल भी रक्खा और उन्हें सुनाई फिल्म की कहानी | लेकिन किसी कारन से सलमान खान ने ये फिल्म रिजेक्ट कर दी और उस के बाद आदित्य की ये फिल्म जा गिरी शाहरुख़ खान की झोली में और ये फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित हुयी  शायद ये हमें आप को बताने की जरूरत नहीं है |

बाजीगर

फिल्म बाजीगर एक ऐसी फिल्म है जिसकी तारीफ़ किये बिना शायद ही कोई रह सकता हो | फिल्म की कहानी से लेकर गाने आज भी लोगो की जुबान पर याद है | फिल्म के डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने इस फिल्म के लिए पहले सलमान खान को पसंद किया था पर लगता है उस वक़्त शाहरुख़ की किस्मत उनका कुछ जादा ही साथ दे रही थी और इस फिल्म को सलमान ने करने से साफ़ मना कर दिया और फिर विलेन का ये रोल निभाया शाहरुख़ खान ने | और इस फिल्म ने शाहरुख़ की किस्मत पलट कर रख दी | और यहाँ से शाहरुख़ खान की तूती बॉलीवुड में बोलने लगी | बाजीगर ने शाहरुख़ खान को कई अवार्ड भी दिलाये |

जोश

josh

मंसूर खान की फिल्म जोश भी पहले सलमान खान को ऑफर की गयी थी पर सलमान खान ने इस फिल्म को किसी और ही वजह से ठुकराया | दरअसल इस फिल्म में सलमान खान को ऐश्वर्या का भाई बनना पड़ता जो सलमान को बिलकुल भी मंजूर नहीं था | और इसी वजह से उन्होंने मंसूर खान को डेट्स की समस्या बताकर फिल्म के लिए मना कर दिया | सलमान ने मंसूर खान को खुद इस फिल्म के लिए शाहरुख़ खान का नाम सजेस्ट किया और फिल्म सुपर हिट रही |

चक दे इंडिया

chak de india

फिल्म चक दे इंडिया पहले सलमान खान को ही ऑफर की गयी थी |पर उस वक़्त सलमान के पास सच में डेट्स की समस्या थी जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और फिल्म में हाकी शिक्षक कबीर खान का किरदार शाहरुख़ खान ने निभाया | ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ना केवल सुपर हिट रही बल्कि इस फिल्म ने शाहरुख़ खान की झोली को कई अवार्ड से नवाज़ा |

कल हो न हो

फिल्म कल हो न हो में सलमान खान को सैफ अली खान के किरदार के लिए सेल्क्ट किया गया था | करन जौहर चाहते थे की वो सलमान और शाहरुख़ को लेकर फिल्म बनाये | लेकिन सलमान करन और शाहरुख़ की जिगरी दोस्ती से वाकिफ थे | ऐसे में उन्हें डर था की कही उनके किरदार को शाहरुख़ से छोटा न कर दिया जाए और इसी कारण की वजह से सलमान ने करन जौहर को ना कह दिया और ये फिल्म सुपर डुपर हिट रही |

वैसे ये कहना भी गलत नहीं होगा की भले ही सलमान ने अनजाने में ही शाहरुख़ खान को स्टार बनाया हो पर जनाब दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम | अब जब अल्लाह मियाँ ने इन फिल्मों पर शाहरुख़ खान का नाम लिख दिया था तो भला ये सलमान की फिल्मोग्राफी में कैसे शामिल होती |