प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम एशिया के 3 देशों फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के दौरे पर गए है। अपने दौरे के आखिरी दिन आज नरेंद्र मोदी ओमान की राजधानी मस्कट स्थित प्राचीन शिव मंदिर का दौरा किया। ओल्ड मस्कट में स्थित यह शिव मंदिर करीब 300 साल पुराना है। प्रधानमंत्री सोमवार को मस्कट में ही सुल्तान कबूस शाही मस्जिद का भी दौरा करेंगे। पीएम आज ओमान के उद्योगपतियों और सीईओ से भी मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का रविवार को ओमान पहुंचने पर राजकीय स्वागत किया गया। उन्होंने रविवार को काउंसिल ऑफ मिनिस्टर के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद फहद बिन महमूद अल सईद और अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के लिए उप प्रधानमंत्री सैयद असद बिन तारिक अल सईद से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है- “इस दौरे से पश्चिमी एशिया और खाड़ी क्षेत्रों के साथ भारत के और घनिष्ठ और संबंधों में प्रगति की मैं उम्मीद करता हूं।” प्रधानमंत्री ने मस्कट के सुल्तान कबूस स्टेडियम में भारतीय समुदाय के करीब 20 हजार लोगों को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने इस बार बजट में घोषित हेल्थ बीमा योजना का खास जिक्र किया, जिसके तहत देश के 10 करोड़ परिवारों यानी 40 से 50 करोड़ आबादी को कवर किया जाएगा और प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये के कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।

पीएम मोदी के इस दौरे का उद्देश्य भारत और यूएई के बीच होने वाले व्यापार को 2020 तक 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। वहीं यूएई ने भारत में 25 अरब डॉलर के नए निवेश की बात की है। इसके अलावा ओमान की तरफ से भी लगातार निवेश बढ़ रहा है। भारत-यूएई के बीच कच्चे तेल के आयात-निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।
Bharti
Content Writer
Bharti is a skilled content writer with over 5 years of professional experience creating engaging and high-quality content for diverse audiences. She specializes in crafting informative articles, blog posts, and web content that resonates with readers and drives results.