Table of Content
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख़ खान जिनकी तूती बोलती है इंडस्ट्री में | हर कोई इन्हें सलाम करता है और इनके करोड़ो से भी जादा फैन है आज यही चमकते सितारे के घर पर गिरी है आयकर विभाग की तलवार |
अब आप यही सोच रहे होंगे की भला मन्नत जो की शाहरुख़ खान का बंगला है मुंबई में उस पर क्या आफत आ गई |तो जनाब हम आप को बता दे की ये तलवार शाहरुख़ खान के मुंबई वाले बंगले पर नहीं बल्कि अलीबाग वाले बंगले पर गिरी है|
दरअसल काफी पहले शाहरुख़ खान ने अलीबाग़ में खेती करने के नाम पर कुछ जमीने खरीदी थी और बाद में शाहरुख़ ने वहा कोई खेती नहीं कराई बल्कि वहा एक शानदार बंगला बनवा लिया है और उसे बनवाते समय उन्होंने कई नियमो का पालन नहीं किया और आज शाहरुख़ को अपनी उसी गलती की सजा मिली है |
आयकर विभाग ने शाहरुख़ को कई बार चेतावनी भेजी पर शाहरुख़ खान ने कोई जवाब नहीं दिया ऐसे में आयकर विभाग ने अंत में शाहरुख़ का अली बाग़ वाला बंगला सील कर दिया है और उन्हें 90 दिन की मोहलत दी है शाहरुख़ को अपनी सफाई पेश करने के लिए |
देखते है किग खान इस मसले को कैसे हल करते है |