File not found
Scinece-Tech

सैमसंग गैलेक्सी ए -90 5G (Samsung Galaxy A90 5G) स्मार्टफोन

Table of Content

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग कोरियाई कंपनियों में पसंदीदा कंपऩी है जो अपनी एस सीरीज (S series) के बाद जल्दी ही अपनी ए - सीरीज (A series ) के स्मार्टफोन गैलेक्सी ए90 (A 90) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, गैलेक्सी ए 90 के मॉडल की जानकारी को सीरियल टिपस्टर इवान ब्लास द्वारा लीक किया गया था जिन्होंने एक ट्वीट में Samsung Galaxy A90 - 5G स्मार्टफोन की कुछ फोटोज पोस्ट की थी। रिपोर्ट के अनुसार, यह कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन होगा जो सबसे पहले दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। 
सैमसंग का कहना है कि इस फोन को आने वाले दिनों में अन्य मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये ए सीरीज़ का पहला 5 जी फोन है और ये सैमसंग डेक्स को भी सपोर्ट करेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए90 का कोई 4जी वर्ज़न नहीं है।सैमसंग डेक्स एक ऐसा फीचर होता है जिसके द्वारा यूज़र्स अपने फोन को पीसी मॉनीटर या टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आप अपने फोन को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं। 
सैमसंग गैलेक्सी ए -90 5G स्पेसिफिकेशन्स 
  • सैमसंग गैलेक्सी ए -90 5G नेटवर्क कॉम्पैटिबिलिटी के साथ हैं जो अब तक लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन्स से सबसे कम कीमत में आ रहा है। 
  • Samsung Galaxy A90 5G पैनल - इसका फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप नॉच वाला Infinity-U डिस्प्ले है।इसके व्हाइट वेरिएंट के बैकपैनल का ऊपरी हिस्सा ग्रेडिएंट फिनिश वाला है। निचले हिस्से पर रेगुलर कलर है। ब्लैक वेरिएंट में ठीक इसका उल्टा कॉम्बीनेशन है। दोनों ही वेरिएंट के किनारे पर अलग रंग वाले स्ट्रिप हैं।
  • डिस्प्ले (display) - Samsung Galaxy A90 5G में 6.7 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (HD+ Super AMOLED Infinity-U) डिस्प्ले दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा जा सकता है।
  • कैमरा - Samsung Galaxy A90 5G के कैमरे फीचर्स अलग है जो इसे ख़ास बनाते हैं। इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप किया गया है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 5 मेगापिक्स और 8 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे बैक में दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
  • प्रोसेसर  - इसमें ऑक्टा-कोर चिपसेट वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लेटफॉर्म वाला 5G मॉडम है। 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
  • Samsung Galaxy S90 5G price - सूत्रों के मुताबिक, Samsung Galaxy A90 5G की कीमत  900,000 कोरियाई वॉन (करीब 53,100 रुपये) होगी। 
  • एंड्रॉयड 9 - सैमसंग गैलेक्सी ए90 5जी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • स्टोरेज - सैमसंग गैलेक्सी ए90 5जी की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इसमें 512 जीबी तक का कार्ड डाला जा सकता हैं। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सिर्फ 6 जीबी रैम वेरिएंट में है, 8 जीबी रैम मॉडल में नहीं।
  • फ़ोन डाइमेंशन - इस फोन का डाइमेंशन 164.8x76.4x8.4 मिलीमीटर है और वज़न लगभग 206 ग्राम होगा।

Bharti

Content Writer

Bharti is a skilled content writer with over 5 years of professional experience creating engaging and high-quality content for diverse audiences. She specializes in crafting informative articles, blog posts, and web content that resonates with readers and drives results.