File not found
INSPIRATION

टीम इंडिया के हार के बाद लता ने धोनी से लगाई गुहार, कहा- मत छोड़िये क्रिकेट

टीम इंडिया सेमी फाइनल से बाहर हो गई। टीम इंडिया के प्रति जीत की सभी आशा अचानक से टूट गई। लेकिन, जीत करीब ही थी कि महेंद्र सिंह धोनी भी जल्दबाजी में रन आउट हो गए। इस बीच सभी की आँखें नम हो गई थीं।

अब क्रिकेट या किसी और खेल की दुनिया में हार-जीत तो चलती ही रहती है। लेकिन, एक बात माननी पड़ेगी की टीम इंडिया जैसी मजबूत टीम इस क्रिकेट वर्ल्ड में नहीं है। जिसके शुरूआती कुछ ओवर में ३ विकेट लगातार गिर गए और टीम के बड़े खिलाडी जैसे- कोहली, राहुल और रोहित आउट हो गए। फिर भी टीम इंडिया बहुत आगे तक मैच को चेस कर पाई। दुर्भाग्य पूर्ण धोनी ने अपना विकेट गलती से खो दिया नहीं तो टीम इंडिया जीत भी सकती थी।

You Might Also Like: डीएलएस मेथड क्या है और यह कैसे लागू होता है

You Might Also Like: ये हैं बॉलीवुड के वो 5 एक्टर्स जो हैं क्रिकेट के बहुत बड़े फैन्स

You Might Also Like: World Cup 2019: सलमान खान की भारत ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट के बीच रिलीज होंगी बॉलीवुड की ये जबरदस्त फिल्में

तीन लगातार विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रिषभ पन्त और पांड्या ने 50 रनों की साझेदारी पूरी की। ये दोनों प्लेयर हिटर हैं लेकिन, इन्हें पहले उतारकर इनके ऊपर दवाब भी बना दिया गया था जिस वजह से ये ज्यादा गेंदों में उसका आधा रन ही स्कोर कर पाए।

पंड्या का विकेट गिरने के बाद धोनी मैदान में आए और अंतिम तक टिके रह गए। केदार जाधव की धुंआधार पारी ने टीम इंडिया में उम्मीद जगा दी तो धोनी लास्ट तक टिके रह। इस तरह से धोनी ने मैच में पूरा साथ दिया।

आंखें हो गई थी नम

जब धोनी अपनी छोटी सी मिस्टेक की वजह से आउट हो गए थे तो उनकी आँखें नाम हो गई थी। यह दृश्य पूरी तरह से देखा जा सकता था। उनकी आँखों में आंसू साफ़ झलक रहे थे।अगर टीम इंडिया ने अपना यह अमूल्य विकेट नहीं खोया होता तो टीम इंडिया की जीत पूरी तरह निश्चित थी। हालाँकि, उन्होंने इस दौर पर टीम इंडिया का बहुत साथ दिया और न्यूजीलैंड को अच्छी तरह से चेस करने में सफल रहे।

You Might Also Like: ये हैं बॉलीवुड के वो 5 एक्टर्स जो हैं क्रिकेट के बहुत बड़े फैन्स

You Might Also Like: World Cup 2019: सलमान खान की भारत ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट के बीच रिलीज होंगी बॉलीवुड की ये जबरदस्त फिल्में

लता ने की रिक्वेस्ट

इन दिनों मीडिया और तमाम जगह धोनी के क्रिकेट से सन्यास लेने की बात जोरो से चल रही है। यह बात सुनकर धोनी के फैन्स बहुत ही ज्यादा निराश हैं तो वहीं, नब्बे की दशक की मशहूर गायिका लता मंगेशकर जी ने भी धोनी से क्रिकेट न छोड़ने की उम्मीद जताई है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा” नमस्कार एमएस धोनीजी । आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं। कृपया आप ऐसा मत सोचिए. देश को आपके खेल की जरूरत है और ये मेरी भी गुजारिश है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाइए”

इतना ही नहीं लता जी ने टीम इंडिया को उनके द्वारा गया हुआ एक गीत 'आकाश के उस पार भी' भी समर्पित किया है। यह गीत उन्होंने 1994 में गाया था । लता ने ट्वीट करते हुए कहा- ''कल भले ही हम जीत न पाए होंलेकिन हम हारे नहीं हैं गुलजार साहब का क्रिकेट के लिए लिखा हुआ ये गीत मैं हमारे टीम को डेडिकेट करती हूं।''

You Might Also Like: डीएलएस मेथड क्या है और यह कैसे लागू होता है 

You Might Also Like: ये हैं बॉलीवुड के वो 5 एक्टर्स जो हैं क्रिकेट के बहुत बड़े फैन्स

You Might Also Like: World Cup 2019: सलमान खान की भारत ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट के बीच रिलीज होंगी बॉलीवुड की ये जबरदस्त फिल्में