File not found
bollywood

1946 में शुरू हुआ था कान्स फिल्म फेस्टिवल, पढ़ें इससे जुड़ी सारी Details

Table of Content

मशहूर ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019’ (Cannes Film Festival 2019) 14 मई से शुरू हो चुका है. इस बार यह फेस्टिवल 25 मई तक चलेगा. 72वें ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes 2019) में दुनियाभर की 19 दमदार फिल्मों के बीच मुकाबला होगा. 9 साल में ऐसा पहली है जब कोई भी भारतीय फिल्म इस फेस्टिवल की किसी भी कैटेगरी के लिए नॉमिनेट नहीं हुई है.

You Might Also Like: कॉन्स फिल्म फेस्टविल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं दीपिका, ऐश्वर्या और सोनम, ये एक्ट्रेसेज भी करेंगी डेब्यू

आज के हमारे इस लेख में हम आपको कान्स फिल्म फेस्टिवल कैसे शुरू हुआ और किस तरह से साल दर साल इसमें बदलाव हुए और यह दुनियाभर का सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक बना इसके बारे में बताएंगे तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल का इतिहास.

1. कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हर साल फ्रांस के कान्स शहर में किया जाता है.

2. इस फेस्टिवल की शुरुआत 20 सितंबर 1946 को हुई थी. उस साल 21 देशों के फिल्ममेकर्स ने इस ईवेंट में अपनी अपनी फिल्मों का प्रदर्शन किया था. इस साल 72वां कान्स फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है.

3. यहां आपको यह भी बता दें कि साल 1948 और 1950 में बटन न होने के कारण कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नहीं किया गया था.

4. इस फेस्टिवल का आयोजन हर साल मई के महीने में किया जाता है.

5. फ्रेंच भाषा में इसे फेस्टिवल दे कान्स (Festival de Cannes 2019) कहा जाता है.

6. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल दुनियाभर के करीब 30 हजार से अधिक फिल्ममेकर्स सभी श्रेणियों में अपनी फिल्मों का प्रदर्शन करते हैं.

7. ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’, ‘वेनिस फिल्म फेस्टिवल’ और ‘बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ दुनियाभर में फिल्मों के क्षेत्र में तीन सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स माने जाते हैं.

8. इस साल ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में 19 दमदार फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला होगा. 14 मई को फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी अमेरिकन जॉम्बी कॉमेडी फिल्म ‘द डेड डोन्ट डाई’ से कई गई.

9. इस फिल्म फेस्टिवल में ‘अनसर्टेन रिगार्ड’, ‘कैमरा डी ओर’, ‘पाम डी ओर’ और ‘शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी में फिल्मों का चयन किया जाता है. इस साल कोई भी भारतीय फिल्म इन कैटेगरीज में नॉमिनेट तो नहीं हुई, लेकिन कोलकाता स्थित ‘सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट’ के 3 पूर्व छात्रों की शॉर्ट फिल्म, भारतीय मूल के अमेरिकन शेफ विकास खन्ना की फिल्म ‘द लास्ट कलर’ और नागपुरी फिल्म ‘फुलमनिया और लोहरदगा’ इस फेस्टिवल में अपनी जगह बना पाई हैं.

10. इस बार ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में भारतीय फिल्में तो नॉमिनेट नहीं हुई हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस जरूर इवेंट में अपने ग्लेमर का तड़का लगाएंगी. दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, हिना खान, हुमा कुरैशी और डायना पेंटी ‘कान्स 2019‘ के रेड कारपेट पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में जगह बनाने वाली ये हैं 19 दमदार फिल्में

  1. ओपनिंग फिल्म: द डेड डोन्ट डाई, जिम जार्मुश
  2. डोलोर वाई ग्लोरिया (पेन एंड ग्लोरी), पेड्रो अल्मोडोवर
  3. इल ट्रेडिटोर (द ट्रैटर), मार्को बेलोचियो
  4. द वाइल्ड गूज़ लेक, डियाओ यिनान
  5. गिसांगचुंग (परसाइट), बोंग जून-हो
  6. ले ज्यूने अहमद (युंड अहमद), फ्रेरेस डार्डेने
  7. Roubaix, une lumière (ओह मर्सी!), अरनॉड डेसप्चिन
  8. अटलांटिक, माटी डायोप
  9. मैथियस एट मैक्सिम (मैथियस और मैक्सिम), जेवियर डोलन
  10. लिटिल जो, जेसिका हॉसनर
  11. सॉरी वी मिस्ड यू, केन लोच
  12. लेस मिसरेबल्स, लडज लिय
  13. एक हिडन लाइफ, टेरेंस मैलिक
  14. बेकुराऊ, क्लेबर मेंडोंका
  15. ला गोमेरा (द व्हिस्लर), कोर्नेलियु पोरुम्बोई
  16. फ्रेंकी, इरा सैक्स
  17. पोट्रेट डे ला जीने फिल्ले एन सामू, सेलाइन साइंटम्मा
  18. यह स्वर्ग, एलिया सुलेमान होना चाहिए
  19. सिबिल, जस्टिन ट्रायट

अनसर्टेन रिगार्ड में शामिल हैं ये फिल्में

  1. विदा इनविसिवेल (इनविजिबल लाइफ), करीम औनोज़
  2. डायल्डा (बीनपोल)
  3. काबुल, Zabou Breitman और Elé Gobé Mévellec
  4. अ ब्रदर्स लव, मोनाया छोकरी
  5. द क्लाइम्ब, माइकल कोविनो
  6. ज़ोन ऑफ आर्क, ब्रूनो ड्यूमॉन्ट
  7. ओ क्यू आरडे (ए सन दैट नेवर सेट्स), ओलिवियर लेके
  8. चैंबर 212, क्रिस्टोफ होनोरे
  9. पोर्ट अथॉरिटी, डेनिएल लेसोवित्ज़
  10. पापिचा, मौनिया मेडडौर
  11. एडम, मरयम तौजानी
  12. झोउ रेन एम आई एम, मिडी जेड
  13. लिबर्टे, अल्बर्ट सेरा
  14. बुल, एनी सिल्वरस्टीन
  15. लियू यू तियान (चांग्शा की गर्मियों), ज़ू फेंग
  16. इवगे, नरीमन अलाइव

शॉर्ट फिल्म:

  1. दीया डे फ़ेस्टा / जर्स डे फ़ेते (पुर्तगाल), सोफ़िया बोक्स
  2. फख / द ट्रैप (मिस्र), नाडा रियाद
  3. इक्की इलिया मिंट (डेनमार्क), एंड्रियस होगेनी
  4. जर्नी थ्रू ए बॉडी (फ्रांस), केमिली डेगेय
  5. कोलेटेकिनिया सोदाई / कम्युनिटी गार्डन (लिथुआनिया), व्याटुटास कटकस
  6. लूसिया एन एल लिम्बो (बेल्जियम), वैलेंटिना मौरेल
  7. मनीला प्रेमी (नॉर्वे), जोहाना पाइक्को
  8. मार्डी डी 8 आ 10 (फ्रांस), सेसिलिया डी एर्स
  9. वह रन (फ्रांस), किउ यांग
  10. अल्टिमुल ड्रम स्प्रे मारे / ले डर्नियर वोएज ए ला मेर (रोमानिया), आदि वोइकु
You Might Also Like: कॉन्स फिल्म फेस्टविल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं दीपिका, ऐश्वर्या और सोनम, ये एक्ट्रेसेज भी करेंगी डेब्यू

Bharti

Content Writer

Bharti is a skilled content writer with over 5 years of professional experience creating engaging and high-quality content for diverse audiences. She specializes in crafting informative articles, blog posts, and web content that resonates with readers and drives results.