Table of Content
सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह की दुश्मनी तो जग जाहिर है | बॉलीवुड का बच्चा बच्चा इनकी दुश्मनी से वाकिफ है पर सभी को ये भी लगा की रात गई और बात गई शायद दबंग खान ने अरिजीत को माफ़ कर दिया होगा | पर लगता है सलमान खान अभी तक अरिजीत के कमेंट को भूल नहीं पाए है | तभी तो खबरे आ रही है की सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ से अरिजीत का गाना हटवा दिया है | पर जनाब इस बात में जरा भी सचाई नहीं है आखिर क्या है पूरा मामला चलिए हम आप को बताते है |
दरअसल ये सब अरिजीत के साथ हुआ है फिल्म के मेकर्स के चलते | फिल्म के मेकर्स ने ये फ़ैसला लिया है की फिल्म में जो गाना अरिजीत गा रहे है वो अब उनकी आवाज़ में नहीं बल्कि राहत अली खान की आवाज़ में होगा और इस वजह से अरिजीत को इस फिल्म से निकाल दिया गया है और सारा इल्ज़ाम सलमान खान के ऊपर आ रहा है | हम आप को ये भी बता दे की ये फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ सलमान खान की फिल्म है ही नहीं |
सलमान के साथ ये पहली बार नहीं हो रहा है इस से पहले भी सलमान खान की ही फिल्म सुलतान का गाना “ जग घुमया” पहले अरिजीत को ही मिला था पर बाद में ये गाना राहत फ़तेह अली खान की झोली में जा गिरा और खबरे आयी की सलमान अरिजीत से अपनी दुश्मनी निकाल रहे है |
सलमान खुद इस बात को कई बार कुबूल चुके है की उन्होंने अरिजीत को माफ़ कर दिया है अरिजीत ने भी नेशनल टीवी पर उनसे कई बार माफ़ी मांगी है | अब देखते है सलमान और अरिजीत एक साथ किस फिल्म में काम करते है |