File not found
Science-Tech

अग्नि-2 का किया गया सफल परीक्षण

Table of Content

भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह 8 बजकर 38 मिनट पर मध्यम दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल अग्नि-2 का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की क्षमता 2000 किमी की दूरी तक है। इसका परीक्षण भारतीय सेना की स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड ने किया। 20 मीटर लंबी अग्नि 2 बैलिस्टिक मिसाइल को 17 टन वजन के साथ लॉन्च किया गया। यह 1000 किलो तक का वजन ले जाने में सक्षम है।



अत्याधुनिक नैविगेशन सिस्टम से युक्त इस मिसाइल में बेहतरीन कमांड और कंट्रोल सिस्टम है। यह मिसाइल अग्नि सीरीज का मिसाइल का हिस्सा है। इस सीरीज में 700 किमी तक जाने वाली अग्नि-1 और 3000 किमी तक जाने वाली अग्नि-3 मिसाइल भी शामिल हैं। इनके अलावा लंबी दूरी तक मार करने वाली अग्नि-4 और अग्नि-5 भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। कुछ दिनों पहले इसी द्वीप से अग्नि-1 मिसाइल का भी सफल परीक्षण किया गया था। अग्नि-2 मिसाइल का पिछला परीक्षण 4 मई 2017 को किया गया था।