Table of Content

दरअसल, रानी लक्ष्मीबाई पर 10 साल पहले यूके बेस्ड लेखिका जयश्री मिश्रा ने 'रानी' नाम की किताब लिखी थी जिसमे लिखा था कि रानी लक्ष्मीबाई और राजनीतिक एजेंट 'रॉबर्ट एलिस' के बीच प्रेम था। इस किताब में लिखा है कि रॉबर्ट ने जब रानी लक्ष्मीबाई की पहली मुस्कान देखी तो वह मंत्रमुग्ध हो गया था। इसमें दोनों की घुड़सवारी का भी वर्णन है कि रानी लक्ष्मीबाई ने रॉबर्ट से कहा कि मैं रोज सुबह यहां पर घुड़सवारी करने आती हूं। अगर तुम भी यहां घुड़सवारी करने आओगे तो मुझे अच्छा लगेगा। जिसके बाद दोनों साथ में घुड़सवारी करने लगे और इस दौरान लक्ष्मीबाई की रॉबर्ट से मित्रता घनिष्ठ होती जा रही थी। घुड़सवारी के अलावा दोनों अक्सर जंगलों में कभी सुबह कभी शाम को मिला करते थे।

जयश्री ने बाद में साफ-साफ लिखा है कि इस किताब में लिखी गई कहानी कई भारतीयों को आहत कर सकती है लेकिन मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि मैंने एक योद्धा के पीछे छिपी नारी की खोज की।