Table of Content
बॉलीवुड की बबली यानि हमारी रानी मुखर्जी को आज कल हिचकी बहुत आ रही है अब आप तो यही सोचरहे होंगे की भला हम ऐसी बातें क्यों कर आरहे है तो जनाब हम बात कर आरहे है रानि की अगली फिल्म हिचकी की | जिसके प्रोमोज के बाद हर कोई इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इनतज़ार कर रहा है |
पर इस न्फिल्म के इंतज़ार करने वालो के लिए अहि एक बुरी खबर | दरअसल पहले ये फिल्म २३ फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी पर अब इस फिल्म की रिलीज़ डेट २३ मार्च कर दी गयी है |
दरअसल ये फैसल आदित्य चोपड़ा का है ,उन्होंने अपनी फिल्म की हाल ही एम् स्क्क्रिनिंग रखी था जहा बॉलीवुड एक कई बड़े दिगाजो को बुलाया था | सभी ने फिल्म की जब कर तारीफ़ की साथ ही सतह आदित्य चाहते थे की अगर फिल्म में कोई भी कमी हो या कुछ चंगेज़ करने हो तो उस के लिए जादा वक़्त मिले और इसी लिए उन्होंने इस फिल्म की डेट २३ फरवरी से २३ मार्च कर दी |
फिल्म में रानी मुखर्जी को टॉरेट सिंड्रोम नाम की बिमारी है जिसकी वजह से उन्हें बहुत शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और बाद में रानी फैसला करती है की वो अपनी इस कमजोरी को अपनी ताकत बनाएगी |
रानी और आदित्य इस फिल्म से कोई रिस्क नहीं लेना चाहते क्योकि ये फिल्म रानी एक लिए बहुत महवपूर्ण है | क्योकि सी फिल्म से ही रानी बॉलीवुड एम् अभी कितनी लम्बी पारी खेलेंगी ये तय होगा |
खैर प्रोमोस देख कर तो यही लगता है की फिल्म हिचकी रानी के कमबैक में काफी सफल रहेगी |