File not found
bollywood

रनवीर को जिसने दिखाया था एक्टर बनने का सपना हुआ उनक निधन

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की दादी का आज सुबह ही निधन हो गया है। और उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज के क्रीमटोरियम में कर दिया गया है | जैसे ही इस बता का पता रनवीर सिंह को चला उन्होएँ अपने सारे इवेंट्स कैंसिल कर दिए |

रनवीर अपनी दादी के बेहद करीब थे | रनवीर खुद ये बात क़ुबूल कर चुके है की आज अगर वो एक्टर है तो वो सिर्फ और सिर्फ अपनी दादी की वजह से | उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था की उनकी दादी ने ही उनके दिमाग में हीरो बनने का ख्वाब बोया था। रणवीर ने पहली बार 8 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन की फिल्महम के गाने पर लाइव परफॉर्म करते हुए डांस किया था जिसके बाद उनके अंदर हीरो बनने की ललक उनकी दादी ने ही जगाई थी। जब वो बहुत छोटे थे और एक पार्टी में डांस करने के लिए खड़े हुए तब उनकी दादी ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था।

रणवीर की दादी दीपिका को बेहद पसंद करती थी | इसी साल के जनवरी में जब दादी की तबियत कुछ जादा ही बिगड़ गयी तो खुस दीपिका उनसे मिलने गयी थी | और ये बात रनवीर की दादी को बहुत अच्छी लगी थी |

रनवीर अपनी दादी से कभी कुछ नहीं छुपाते थे उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था की " मेरी दादी मेरे लिए उतनी ही जरूरी है जितना की जीने के लिए ऑक्सीजन और पानी | मैं आज जो भी हूँ जैसा भी हूँ उस में मेरी दादी का बहुत बड़ा हांथ हैं |

रनवीर अपनी फिल्म " गली बॉय " की शूटिंग ख़तम कर चुके है और अब वो जल्द ही नज़र आयेंगे " सिम्बा " की शूटिंग करते हुए |