File not found
bollywood

अमिताभ बच्चन ने क्यों किया ट्विटर छोड़ने का फैसला

Table of Content

सुंनने में आ रहा है के 'मेगास्टार अमिताभ बच्चन' बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख़ खान से डर गए है क्योकि 'बादशाह' शाहरुख खान ट्विटर के फॉलोवर्स के मामले में 'एंग्री यंग मन' अमिताभ बचचन से आगे चल रहे है और इस वजह से उन्होंने ट्विटर छोड़ने का भी फैसला किया है। शाहरुख के फॉलोवर्स की संख्या 32, 9 44, 338 है, जबकि अमिताभ बच्चन के फोल्लोवेर्स की संख्या 32, 902,353 है।

इसलिए 'बिग बी' ने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया और कहां के ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या काम हो रही है इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है। यहाँ तक के उन्होंने "टी 2599 - ट्वीटर पर आरोप भी लगाया के आपने मेरे फॉलोवर्स की संख्या कम कर दी है। इस पोस्ट को ट्वीट करने से पहले, उन्होंने अपने कुछ फोटोज भी डाली।