चारो तरफ इस वक़्त सिर्फ और सिर्फ फिल्मफेयर अवार्ड की चर्चा |और इस बार का यानी 63 फिल्मफेयर अवार्ड भले ही किसी को याद रहे या न रहे पर इरफ़ान खान को हमेशा याद रहेगा | अब आप सोच रहे होंगे की भला हम इए क्यों बोल रहे है तो चलिए आप को बता दे |
दरअसल इस बार बेस्टएक्टर के नोमिनेसन में शामिल थे इरफ़ान खान अपनी फिल्म “ हिंदी मीडियम” के लिए ,अक्षय कुमार फिल्म “टॉयलेट एक प्रेम कथा “ के लिए आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म “शुभ मंगल सावधान” के लिए , ह्रितिक रोशन फिल्म “काबिल’ के लिए ,वरुण धवन अपनी फिल्म “ बद्रिनाथ की दुल्हनिया” के लिए और शाहरुख़ खान अपनी फिल्म रईस के लिए नामिनेट किये गए थे पर सभी को पीछे छोड़ते हुये इरफ़ान खान को पहली बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है जो उनके लिए आसान नहीं था |
ये बात हम सबही जानते है की इरफ़ान खान कितने बेहतरीन एक्टर है वो ऐसे कलाकार है जिनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती अपने फिल्ल्मी करियर में इरफ़ान खान ने कई बड़ी फिल्मे दी है और इस बार ये पहला मौका था जब इरफ़ान कहन को बेस्ट एक्टर की केटेगरी में शामिल किया गया था | और इरफ़ान का ये पहला बेस्ट एक्टर फिल्म फेयर अवार्ड है |
अवार्ड के लिए जब सभी ने निमिनेशन में ह्रितिक अक्षय और शाहरुख़ को देखा तो किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी की इरफ़ान इस तरह बाज़ी मार जायेंगे |जीहा इरफ़ान को अपनी फिल्म “ हिंदी मीडियम “ के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया और इस तरह एय शमा रही इरफ़ान के लिए बेहद यादगार |