File not found
bollywood

कितनी बदल गई बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस

Table of Content

१९९३ में मिस इण्डिया का खिताब जीतकर १९९८ में बोलियुद में  कदम रखने वाली नम्रता शिरोडकर आज भले ही पर्दे से गायब हो पर उन्हें भुलाना इतना आसन नहीं होगा | अगर अब भी आप को याद नहीं आ रहा तो अपन दिमाग पर जोर डालिए और फिल्म “ कच्चे धागे “ , “वास्तव “ , “पुकार” ,  जब प्यार किसी से होता है “ को याद कीजिये | जिहा ये वही चुबुली एक्ट्रेस है जिसकी एक्टिंग के लाखो दीवाने थे |अपनी मासूम अदाओं से नम्रता ने अपनी पहली फिल्म “ जब प्यार किसी से होता है “से सभी का दिल जीत लिया था |

नम्रता अपनी फिल्मो से कही जादा अपन अफेयर के लिए सुर्खियों में रहती थी | उनका सबसे पहला प्यार था दीपक शेट्टी जो एक होटल के मालिक थे | खबरे थी की दोनों ने चुपके से शादी भी कर ली है पर नम्रता ने कभी खुद से वए बात नहीं जाहिर की और कुछ ही दिनों में दोनों के रास्ते अलग हो गए| इस ने बाद नम्रता का नाम जोड़ा गया साउथ के एक्टर महेश बाबू से | दोनों की पहली मुलाकात हुई तेलगु फिल्म “वामसी” के सेट पर और साथ में फिल्म करते करते दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया और नम्रता ने खुद से  3 साल छोटे महेश बाबु के साथ शादी कर ली पर यहाँ भी ज़िन्दगी ने उनके कई इम्तहान लिए | कई बार दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर आया पर शायद बेटा गौतम और बेटी सितारा की वजह से आज भी नम्रता अपने परिवार के साथ है |

   हम आप को दिखा रहे है नम्रता की चौकाने वाली तस्वीर जहा नम्रता नाफी छोटे बालो में नजर आ रही है  जिन्हें देख कर यकीन करना मुश्किल हो रहा अहि की ये वाही अद्कारा है जिनके दिवालो को उंगलियो पर नहीं गिना जा सकता था |