File not found
bollywood

सलमान के कहने पर आलिया बनी कियारा आडवानी

Table of Content

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवानी जो आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहीं है वो सबसे ज्यादा  चर्चे में आयी अपनी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की वजह से | इस सीरिज ने कियारा को रातो रात स्टार बना दिया ,हर कोई कियारा को जानने और पहचानने लगा | कियारा को इतनी पहचान फिल्म " एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी" से भी नहीं मिल पायी थी |

पर ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं की कियारा का असली नाम आलिया आडवानी है और उन्होंने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के कहने पर अपना नाम आलिया से कियारा बदल दिया था | दरअसल अलिया भट्ट फिल्मों में अपना नाम कर चुकी थी ऐसे में सलमान ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी | कियारा अपनी ज़िन्दगी में दो लोगो को बेहद अहमियत देती हैं | पहले तो सलमान खान और दुसरे करन जौहर |उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में कहा है की "लस्ट स्टोरीज"  के दौरान फिल्मकार करन जौहर के साथ काम करने से उनमें खुद को बतौर कलाकार आगे आने और चुनौतीपूर्ण किरदार आजमाने का आत्मविश्वास जागा है ,इसके लिए वो करन जौहर को धन्यवाद करती हैं"|

कियारा से जब अभिनय की दुनिया में आने का कारण पुछा गया तो उनका जवाब था " मै शुरू से ही एक्टर बनना चाहती थी ,इस के आलावा कभी और कुछ सोचा ही नहीं था | मै खुद को बेहद लकी मानती हूं की मुझे मम्मी पापा का सपोर्ट मिला और आज मै अपना सपना पूरा कर पा रहीं हूँ "| कियारा ने ये भी कहा की " कई लोगो को ये ग़लतफहमी है की एक्टर बनने का मतलब है की सपनो की दुनिया में रहना ,खूब सारा पैसा और हमेशा शूटिंग के चलते घूमते रहना और डिजाइनर कपड़े पहनना | लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है | एक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है | हर दिन एक नए चैलेन्ज का सामना करना पड़ता है | मैं खुश हूँ की " लस्ट स्टोरीज" में मुझे बहुत ही स्वतंत्र खयालो वाला किरदार निभाने को मिला ,मै आगे भी ऐसे ही महिला प्रधान और मजबूत किरदार निभाना चाहूंगी "|

कियारा जल्द ही मशीन फिल्म में नज़र आएँगी जिसमें अक्षय कुमार का सबसे हिट गाना " तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त" को एक नए अंदाज़ में पेश किया जायेगा | कियारा के इस गाने को देख कर अभिनेत्री रवीना टंडन ने उनकी काफी तारीफ की | कियारा ने फिल्‍म 'फगली' से बॉलीवुड डेब्‍यू किया था और इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ही थे लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही | कियारा माधुरी दीक्षित और अलिया भट्ट की फिल्म "कलंक" में भी एक अहम किरदार में नज़र आएँगी |

अपने इस जन्मदिन को कियारा ने काफी खास बनाया जहां बॉलीवुड के कई सेलेब नज़र आये |

Bharti

Content Writer

Bharti is a skilled content writer with over 5 years of professional experience creating engaging and high-quality content for diverse audiences. She specializes in crafting informative articles, blog posts, and web content that resonates with readers and drives results.