File not found
bollywood

सरोज खान ने ये क्या कह दिया

Table of Content

बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने आज कास्टिंग काउच पर एक ऐसा बयाना दे डाला की हर जगह हंगामा मच गया | और हर कोई सोसल नेटवर्किंग साईट पर उनकी निंदा कर रहा है |

दरअसल सरोज खान ने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को हर तरह से सही बताया और कहा की " कास्टिंग काउच होना कोई नई बात नहीं है । ये तो बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता ही है | इतना ही नहीं सरोज खान ने ये भी कहा की"सरकार के लोग करते हैं फिर आप लोग फिल्म इंडस्ट्री के पीछे ही क्यों पड़े रहते हो। फिल्म जगत कम से कम रोटी तो देता है। रेप करके छोड़ तो नहीं देता। ये सब लड़की के ऊपर होता है कि वो क्या चाहती है। अगर वो किसी के हाथ नहीं आना चाहती तो ना आए" | उन्होंने ये भी कहा की "अगर तुम्हारे पास आर्ट है तो क्यों अपने आप को बेचने की जरूरत क्या है । फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ मत कहना। वो हमारी माई-बाप है" |

सरोज खान ने कास्टिंग काउच के लिए ऐसा बयान देखर खुद अपनी मुसीबत अपने पास बुला ली है | उनके इस बयान की आम इंसान ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी निंदा कर रहे है | सोफी चौधरी ने सरोज खान के इस बयान पर कहा की " सरोज जी एक बेहतरीन कोरियोग्राफर है और इस लिए मे उनका काफी सम्मान है , लेकिन लड़कियों को बचाने के लिए ये तर्क देना गलत है । अगर मैं समृद्ध परिवार से नहीं होती तो मैं इंडस्ट्री वालों के बर्ताव से तंग होकर जो सोचते हैं कि मैं वैसी हूं, एक महीने के अंदर वापस लंदन लौट गई होती" |

सोफी चौधरी ने लिखा "नहीं सोच सकती की उन लड़कियों के साथ क्या होता होगा जो सोचती हैं कि उनके सपने सच होंगे। कोई भी काम के लिए किसी के साथ सोना नहीं चाहता लेकिन वो लोग ऐसा महसूस कराते हैं कि जैसे बस यही एक रास्ता है और इसे स्वीकार करना ही होगा। और जो नहीं कर सकते उनके लिए मुश्किल डगर है" |

सोफी ही नहीं बल्कि आम जनता भी सरोज खान के इस बयान पर अपन तीखे कमेन्ट कर रही है | वैसे एक तरह से देखा जाए तो सरोज खान का ये बयान कही ना कही कास्टिंग काउच कर रहे लोगो को सपोर्ट कर रहा है, अब इसके पीछे क्या वजह है ये तो सरोज खान ही जाने |