File not found
bollywood

शक्ति और नेहा ने की गुपचुप शादी

Table of Content

सीरियल "पवित्र रिश्ता " और  "मेरी आशिकी तुमसे ही" के अभिनेता शक्ति अरोड़ा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से शादी कर ली है | अपनी लंबी रिलेशनशिप के बाद शक्ति और नेहा 6 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए | ये शादी पूरी तरह गोपनीय रक्खी गयी थी और 6 अप्रैल के बाद आज जाकर शक्ति और नेहा ने अपनी शादी का खुलासा अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर किया है | फोटो में नेहा जहाँ काफी खूबसूरत लग रही है वही शक्ति के चेहरे पर शादी की ख़ुशी साफ़ साफ़ झलक रही है |

shakti

हाल ही में शक्ति ने बताया की 6 अप्रैल को सुबह उनकी हल्दी हुयी और फिर शाम को शादी और इस शादी पर सिर्फ और सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल थे | शक्ति ने ये भी कहा की जल्द ही वो एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने वाले है और आज कल वो फ्री थे ऐसे में उन्हें लगा की यही सही वक़्त है शादी का और फिर क्या था दोनों ने शादी कर ली |

shakti

इतना ही नहीं जब शक्ति से उनके ब्रेकअप की खबरों के बारे में पूछा गया की कुछ दिनों पहले ये खबर आयी थी की आप और नेहा के बिच दूरियां आ गयी हैं तो इस पर शक्ति ने कहा की ऐसी खबरों से हम दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता | हम दोनों ने 2014 में सगाई कर ली थी और एक दुसरे को पूरा पूरा वक़्त दिया समझने का |

शक्ति और नेहा जल्द ही नार्वे रवाना होंगे अपने हनीमून के लिए |