File not found
bollywood

रेस 3 में सलमान अपने जबरदस्त स्टंट से उड़ा देंगे आप एक होश

Table of Content

सलमान खान अपनी फिल्म "रेस 3" के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर अपने जबरदस्त स्टंट के जरिये आप के होश उड़ाने आ रहे है सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें एक्सन की भरमार है |जीहा सलमान इस विडियो में कार और बाइक उड़ाते हुए नजर आ रहे है और ये सीन है फिल्म "रेस 3" का सलमान खान की ये फिल्म ईद पर रिलीज़ होगी यानी सलमान अपने फैन्स को ईद पर देने वाले है एक्शन से भरा "रेस 3" का डबल डोज़ |

race 3

इस विडियो को फिल्म के सभी स्टारकास्ट ने अपन सोसल मिडिया अकाउंट पर शेयर किया है | फिल्म की पूरी टीम आज कल अबु धाबी में है जहाँ जोरो शोरो से फिल्म की शूटिंग चल रही है | और जल्द ही सभी ने फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा को उनके जन्मदिन की बंधाई बड़े ही रोचक अंदाज़ में दी |

सलमान खान ने अपनी पिछली फिल्म " टाइगर जिंदा है " में जबरदस्त एक्शन किया था और अब उस फिल्म के बाद सलमान के फैन्स की उमींदे उनसे और जादा हो गयी है और सभी फिल्म " रेस 3" में सलमान के नए एक्शन स्टंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है |

वैसे फिल्म " रेस 3" के किरदारों पर आप नज़र डाले तो सभी काफी स्टाइलिश है |एक एक करके सभी के पोस्टर ने फिल्म की दिलचस्पी को और भी बड़ा दिया है |

फिल्म के डायरेक्टर रेमो के अनुसार सलमान मुंबई में ही रेस 3’ के कुछ हिस्सों की शूटिंग निपटाएंगे और इसके बाद वह फिल्म दबंग 3’ की शूटिंग शुरू कर देंगे |और ये खबर तो हम आप को पहले ही बता  चुके है की सलमान , शाहरुख और आमिर खान के साथ मिलकर इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल का प्रमोशन भी करेंगे |