File not found
bollywood

क्रिकेट खेलते नज़र आएँगे बिग बॉस 11 के ये कंटेस्टेंट

Advertisement

Table of Content

बिग बॉस-11 में नजर आए रैपर आकाश डडलानी अब क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएँगे। आकाश कहते हैं, “मुझे क्रिकेट बेहद पसंद है इसलिए मैंने कोलकाता बाबूमोशाय को चुना क्योंकि ये मेरे घर के करीब है। ये क्रिकेट को लेकर प्यार ही है जिसने मुझे इसका हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। आकाश डडलानी एकता कपूर और आनंद मिश्र की एमटीवी बीसीएल की तरफ से खेलते नज़र आएँगे।



आकाश ने बताया उन्होंने जब सचिन तेंडुलकर को खेलते देखा तो क्रिकेट खेलना शुरू किया और मुझे क्रिकेट से प्यार हो गया। वे महान खिलाड़ी हैं। आकाश ने बताया, “मैं बीसीएल भी खेल रहा हूं और अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहा हूं। मैं म्यूजिशन हूं और दोनों के शेड्यूल को मैनेज कर रहा हूं।

मैं रोजाना तीन घंटे प्रैक्टिस करता हूँ। छह बजे काम खत्म करके सात बजे से प्रैक्टिस शुरू कर देता हूं। मैं सुबह जल्दी उठता हूं और अपना सारा समय पर खत्म कर लेता हूं ताकि खेल सकूं।