File not found
india

भारत का गणतंत्र दिवस समारोह इस बार होगा बहुत ख़ास

Advertisement

Table of Content

इस साल भारत के गणतंत्र दिवस समारोह पर पहली बार 10 देशों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा गया है। ऐसा पहली बार है जब एक साथ 10 देशों के प्रतिनिधि भारत के गणतंत्र दिवस का हिस्सा होंगे। अभी तक सिर्फ एक या दो ही राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया जाता था लेकिन इस बार जिन प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा गया है उनमें इन बड़े देशों के नेता होंगे मुख्य अतिथि होंगे:-

desh ke PM

1 थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रायुत चान-ओ-चा

2 म्यांमार की सर्वोच्च नेता और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सान सू

3 ब्रुनेई के सुल्तान हसनअल बोल्किया

4 कंबोडिया के पीएम हुन सेन

5 इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो

6-सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग

7- मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक

8- वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक

9- लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्गलौन सिसोलिथ

10- फिलीपींस के राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते

दरअसल इसके पीछे सरकार का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की छवि और अर्थवयवस्था को और भी मजबूत करना है।