File not found
bollywood

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा का चोरी चोरी चुपके चुपके

Advertisement

Table of Content

आलिया भट्ट का नाम आज भले ही रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जा रहा हो या यूँ कहे की भले ही आज आलिया कपूर खानदान की बहू बनने जा रही है पर एक वक़्त ऐसा था जब उनके और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिंकअप की खबरों ने काफी सुर्खिया बटोरी थी | अपनी पहली ही फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से दोनों ने बॉलीवुड में कदन रखा और फिल्म के ख़तम होने तक दोनों के इश्क़ में चर्चे आम हो गए | खबरे तो यहाँ तक थी की दोनों जल्द ही शादी भी कर लेंगे | क्योकि सिद्दार्थ को कई बार भट्ट फॅमिली के साथ डिनर और लंच पर देखा गया ,वहीं दूसरी तरफ खुद महेश भट्ट ने भी कई बार सिद्दार्थ की तारीफ की थी पर अचानक एक दिन ख़बर आयी की दोनों के बीच में दूरियां आ गयी है | ये ब्रेकअप क्यों हुआ आज तक किसी को भी इस का रीज़न नहीं पता चला |

(Image source: Filmfare)

इस ब्रेकअप के बाद आलिया ने तुरंत ही थाम लिया रणबीर कपूर का हांथ पर सिद्दार्थ को सँभालने में थोडा वक़्त लग गया | पर अब लगता है सिद्दार्थ भी अपनी ज़िन्दगी में आलिया को भुलाकर आगे बढ़ चुके है | सिद्धार्थ मल्होत्रा का आलिया से ब्रेकअप होने के बाद उनकी कियारा अडवानी से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं | दोनों एक दुसरे को डेट कर रहें हैं |

करीबी सूत्रों की माने तो सिद्दार्थ और कियारा अपना जादा से जादा वक़्त एक दूसरे के साथ फोन पर बिताते हैं | इसके अलावा सिद्धार्थ और कियारा को कई बार करन जौहर के घर पर भी पार्टी में देखा गया है | हाल ही में कियारा की बर्थडे पार्टी में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा नज़र आये | दोनों ने अभी तक अपने इस रिश्ते को कुबूल नहीं किया है और ना ही मिडिया के सामने कुछ जवाब देते हैं | पर आज कल जहां देखो दोनों को साथ स्पॉट किया जाता है |

वैसे सिद्दार्थ का नाम आलिया के बाद फिल्म "अ जेंटलमैन" में उनकी को स्टार जैकलिन फर्नांडिस से जुड़ चुका है | खैर सिद्दार्थ और कियारा के फैन्स को इनकी जोड़ी काफी खुबसूरत लगती है | देखते है क्या सिद्दार्थ और कियारा अपने इस रिश्ते को शादी का नाम देते हैं या नहीं |