Table of Content
आख़िर वो वक़्त कब आएगा जब सलमान खान के दामन से हर तरह की परेशानियाँ खत्म हो जाएँगी | एक मुसीबत खत्म नहीं होती की दूसरी उसके दरवाजे पर दस्तक दे देती है | ईद के पाक मौके पर सलमान खान की फिल्म “रेस 3” रिलीज़ को तैयार है और इस बात से सलमान एक तरफ काफी ख़ुश हैं वहीं दूसरी तरफ उनेनके पिता सलीम खान काफी परेशानी के दौर से गुजर रहें हैं |
दरअसल सलमान खान को एक डॉन की तरफ से मिली जान की धमकी से उनके पिता सलीम खान बहुत ही परेशान हो चुके है | उउन्हें समझ नहीं आ रहा की वो क्या करे और सलमान की चिंता उन्हें लगातार सताए जा रही है | सलीम खान ने बताया की “सलमान को राजस्थान के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े संपत नेहरा ने धमकी दी है” | और इस धमकी के बाद सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है | ये वही गैंग है जिसने राजस्थान में काले हिरण मामले की सुनवाई के दौरान सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी |
हाल ही में सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा की “ सल्मना के साथ ये पहली बार नहीं हो रहा ,इस से पहले भी कई धमकियाँ मिल चुकी है ,खैर हमें पुलिस पर भरोसा है और ऐसी धमकियों के चलते काम करना तो नहीं रोका जा सकता|मुझे उस की सुरक्षा की चिंता है और इसीलिए सलमान के आस पास सुरक्षा बड़ा दी गयी है”|
शॉर्प शूटर संपत नेहरा को हरियाणा पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद संपत ने सलमान खान की हत्या की साजिश का खुलासा किया। संपत ने बताया कि जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई काला हिरण मामले को लेकर सलमान खान से नाराज था जिसकी वजह से उसने सलमान को मारने की प्लानिंग की थी।
सलमान खान को मारने के लिए संपत नेहरा मुंबई पहुंच गया था | पुलिस को उस के फोन से सलमान खान के घर गैलेक्सी अपॉर्टमेंट की कुछ तस्वीरें मिली है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
.webp) 
                        
 
                         
                                     
                                                                    


_1735214375.webp)








