बॉलीवुड की चांदनी के जाने के बाद भी उनके चाहने वालो को इस बात का आज भी यकीन नहीं हो पा रहा है की श्री देवी की मौत महज़ एक हादसा थी | श्रीदेवी की मौत को लेकर सवालों का सिलसिला आज भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में नई दिल्ली की एक संस्था ने इस बात का दावा किया है की श्रीदेवी की मौत हादसा नहीं थी बल्कि एक सोची समझी साजिश थी |
दिल्ली के पूर्व पुलिस ऑफिसर वेद भूषण की एजेंसी ने खुद दुबई के उस होटल में जाकर छानबीन की है और उन्होंने इस बात को मिडिया के सामने रखा की श्री देवी की मौत के पीछे है बहुत बड़ा राज़ |
28 फ़रवरी को श्री देवी की अचानक मौत ने सभी को हिला कर रख दिया था | पूरा बॉलीवुड इस खबर से सदमे में आ गया था | ये तो आपस भी जानते ही है की श्री देवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने दुबई गयी थी जहाँ के होटल के बाथरूम में उनकी डेथ हो गयी | श्री देवी की अचानक मौत ने कई सवालो को जन्म दिया पर जांच के बाद रिपोर्ट में ये साफ़ साफ़ बया कर दिया गया की श्री देवी की मौत महज़ एक हादसा थी | पर आज भी उनके कई ऐसे चाहने वाले है जिन्हें श्री देवी की मौत की रिपोर्ट पर यकीन नहीं है |
दिल्ली के वेद भूषण जिन्होंने श्री देवी के केस की फिर से छान बिन की है उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और दावा किया की दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की जांच के मामले में लापरवाही की है और जो भी रिपोर्ट उन्होंने दी है वेद भूषण उस से संतुष्ट नहीं है और वो जल्द ही इस मामले में दोबारा जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दाखिल करेंगे।
वेद भूषण की माने तो वो खुद अपनी टीम के साथ दुबई के होटल जुमेराह एमिरेट्स में गए थे जहाँ श्रीदेवी की मौत हुयी थी ,पर उस होटल के किसी भी स्टाफ ने उनकी कोई मदद नहीं की और साथ ही वहा की पुलिस ने भी ठीक से कॉपरेट नहीं किया | भूषण का कहना है की उस होटल में श्री देवी वाले रूम को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, वो किसी को भी अब नहीं दिया जाता और अब वहा अब विडियोग्राफी करके की इजाज़त भी नहीं दी जा रही है | भूषण ने ये भी बताया की श्रीदेवी की मौत के बाद होटल जुमेराह एमिरेट्स ने अपने स्टाफ को बदल दिया है और जो नया स्टाफ आया है उसे इस मामले में चुप रहने को कहा गया है। स्टाफ को यह निर्देश भी दिया गया है कि जिस रूम में श्रीदेवी की मौत हुई , वह किसी को नहीं दिया जाए|
देखते है भूषण की तहकीकात क्या सच में श्री देवी से जुड़े कई राज़ खोलेगी |