Table of Content
यदि हम एक्सपर्ट्स की माने तो हम सिर्फ समंदर के 5 फीसदी हिस्से के बारे में ही जानते है और बाकी के हिस्से के बारे में कोई नहीं जानता । समंदर अपने अंदर बहुत कुछ छुपाये हुए है और जानते हैइससे रिलेटेड कुछ अनसुलझे रहस्य -
- एक अनसुलझा रहस्य यह है कि दक्षिणी फिलीपींस में समुद्र के किनारे एक नाव मिली थी जिसमे एक जर्मन नाविक की लाश बैठी हुई पोजीशन में थी और उसकी बॉडी ममी बन चुकी थी।लोग हैरान थे की ममी बनने में बहुत लंबा वक़्त लगता है, और यहाँ एक लाश एक हफ्ते में ही ममी कैसे बन गई, लेकिन इस रहस्य को कोई नहीं सुलझाया पाया ।
- जापान में एक समुद्र के किनारे कुछ ऐसे चीज़े मिली है जिसको देखकर लगता है वो किसी पुराने शहर का अवशेष है लेकिन कुछ लोग कहते है की ये कुदरती संरचनाएं हैं और कुछ लोगो काकहना है की यह इंसानो द्वारा बनाई हुई है । लेकिन ये गुथी अभी तक अनसुलझी ही है ।
- कनाडा में सैलिश बीच पर 2008 से एक हैरान करने वाली घटना हो रही है, जिसमे अभी तक 16 इंसानी पैर मिले हैं। कुछ पैरो में तो शूज भी होते है, कोई नहीं समाज पा रहा की ये पैर कहा सेऔर कैसे आते है ।
- तक़रीबन 15 साल पहले पता चला की क्यूबा में समुद्र के अंदर एक शहर है जिसमे कई पिरामिड, खंभे, ज्यॉमेट्रिकल आकृतियां है । लेकिन इस पानी में दुबे शहर के बारे में कुछ पता नहींचल पाया ।