File not found
bollywood

रणवीर सिंह को मिला महानायक का अवार्ड

Table of Content

फिल्म पदमावत की सफलता के बाद चारो तरफ सिर्फ रणवीर सिंह के ही चर्चे है जिस जिसने यह फिल्म देखी है वो अल्लाउदीन खिलजी यानि रणवीर सिंह का दीवाना हो गया है | पद्मावत के बाद ऐसा लग रहा है की अब बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह की ही तूती बोलेगी और अपने इस फिल्म के लिए हाली में रणवीर सिंह को मिला है एक बहुत बड़ा अवार्ड और ये अवार्ड रणवीर के लिए बेशकीमती है अब आप सोच रहे होंगे की अभी तो फिल्म रिलीज़ हुई  भला इतनी जल्दी कौनसा अवार्ड मिल गया रणवीर को |  तो चलिए हम आपको बताते है |

यह तो आप सभी जानते है की बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर बेहतरीन अभिनय की तारीफ करने से नहीं चुकते और उन्होंने भी पद्मावत देखने के बाद रणवीर की जम के तारीफ की | उन्होंने कार्ड और एक बुके रणवीर को भेजा और बहुत सारी बधाईया दी | बच्चन साहब के भेजे हुए इस प्यार और सम्मान को देख कर रणवीर काफी भावुक हो गये और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी के साथ इस बात को शेयर किया और बच्चन साहब द्वारा भेजे गये कार्ड की फोटो डालते हुए रणवीर ने लिखा है की बस मुझे मेरा अवार्ड मिल गया

बच्चन साहब के इस तोहफे से रणवीर फुले नहीं समां रहे है | वैसे पद्मावत की कलेक्शन और उसके सफलता की बात करे तो इस वक्त बच्जन साहब ही नहीं रणवीर की तारीफ पूरा देश कर रहा है |,