File not found
fashion

नयी बहू अनुष्का शर्मा का कूल लुक

Table of Content

अनुष्का शर्मा को हमने अब तक एक कूल लुक में देखा है लेकिन अब उनकी शादी हो चुकी है और हमने उन्हें एक नयी नवेली दुल्हन के रूप में देखा है । अनुष्का शर्मा इस सदी की लड़की है उन्होंने कहा के लड़की को हर तरह के कपड़े पहनने चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय कस्टम्स दिवस के लिए, हमने अनुष्का को सुंदर अनीता डोंगरे के पीले रंग की अनारकली कपड़े पहने हुए थे और उस पर चांदी का काम हुआ था। उन्होंने झुमके, एक कढ़ा और हीरे की अंगूठी भी पहनी हुई थी।

anushka sharma

लेकिन फिर अनुष्का को हमने एक नए रूप में देखा जहां उन्होंने ग्रे आइवी पार्क टी-शर्ट, डेनिम जीन्स के साथ पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने काले धुप का चश्मा, सफ़ेद जूते और बाल खोल रखे थे।

anushka

anushka