File not found
bollywood

फिल्म संजू घिरी विवादों में

Table of Content

अभिनेता संजय दत्त की बियोपिक फिल्म "संजू" रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में घिर गयी है | कहाँ लोग इस फिल्म की जम कर तारीफ कर रहे थे वहीँ एक एक्टिविस्ट पृथ्वी ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताते हुए इसके खिलाफ सेंसर बोर्ड में शिकायत दर्ज कराई है |

एक्टिविस्ट पृथ्वी का मानना है की फिल्म में भारतीय जेलों को गलत ढंग से दिखाने की कोशिश की गयी है जो बिलकुल ही गलत हैं | फिल्म के उस सीन को लेकर खासकर आपत्ति जताई गई है जिसमें बैरक का टॉयलेट ओवरफ्लो होते हुए दिखाया गया है और उस टॉयलेट ओवरफ्लो वाले रूम में संजय दत्त यानि रणबीर कपूर हैं |

पृथ्वी ने 11 जून को रणबीर कपूर और फिल्म के मेकर्स राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा एक शिकायती पत्र भेजा है जिसमें लिखा हैं "फिल्म के ट्रेलर के एक सीन जिसमें संजय दत्त को बैरक में बंद दिखाया गया है, जिसमें टॉयलेट ओवरफ्लो हो रहा है। सूचनाओं के अनुसार सरकार और जेल प्रशासन जेल की हर बैरक का ख्याल रखते हैं। हमने कभी भी इस तरह की घटना कहीं नहीं सुनी है। इससे पहले भी जब गैंग्स्टर को लेकर कोई फिल्म बनी और उसे जेल में दिखाया गया तब भी ऐसे किसी सीन को नहीं दिखाया गया। जेल का ये सीन भारतीय जेलों और जेल प्रशासन की गलत छवि बनाता है" |

इतन ही नहीं एक्टिविस्ट पृथ्वी ने उन्हें धमकी भी दी है की अगर इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वो कोर्ट का दरवाज़ा खट खटाएगा | पृथ्वी के अनुसार भारतीय जेल की गलत छवि को दिखाना बेहद ही शर्मनाक है |

हम आप को बता दे की फिल्म के ट्रेलर के जिस सीन की बात पर आपत्ति दर्ज की गई है उस सीन के जेल में रणबीर कपूर जिस कमरे में है वहां की बैरक का टॉयलेट ओवरफ्लो होने लगता है। इसके बाद संजू को चिल्लाते हुए दिखाया गया है।

फिल्म "संजू" 29 जून को रिलीज़ हो रही हैं | फिल्म में रणबीर के अलावा मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, विकी कौशल और परेश रावल भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आयेंगे |