File not found
bollywood

करीना कपूर के बेबाक बयान

Advertisement

Table of Content

करीना कपूर खान आज कल व्यस्त है अपनी अपकमिंग फिल्म “वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन में” ,जहाँ वो मीडिया से पूछे गए हर सवाल का जवाब बड़ी ही बेबाकी से दे रहीं हैं | वैसे करीना शुरू हमेशा से अपना जवाब बड़ी ही इमानदारी से देती है और अगर आप ने कभी ध्यान दिया हो तो वो इस बात का बहुत ही ख़याल रखती हैं की उनका जवाब किसी को कोई परेशानी ना दे और न ही उस जवाब का कोई बतंगड़ बने |

Image result for conference veere di  wedding

फिल्म “वीरे दी वेडिंग’ के म्यूजिक लॉन्च के दौरान एक सवाल के जवाब में करींना कपूर खान ने कहा कि “वह नारीवादी नहीं हैं, बल्कि समानता में ही विश्वास रखती हैं”। इस मौके पर करीना के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया निर्देशक शशांक घोष और निर्माता एकता कपूर और रिया कपूर मौजूद थी। और यहाँ मिडिया कर्मी सभी से कई तरह के सवाल कर रहें थे और इसी दौरान जब करीना से फेमिनिज्म को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही बिंदास तरीके से जवाब दिया और कहा की “मैं समानता में विश्वास रखती हूं। मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं नारीवादी हूं, मैं कहूंगी कि मैं पहले एक महिला हूं और उससे ऊपर मैं एक इंसान हूं। मुझे सैफ अली खान की पत्नी के रूप में पहचाने जाने पर भी उतना ही गर्व होता है, जितना मुझे करीना कपूर होने पर है और हमेशा रहेगा। और मैं ऐसी ही हूं” |

करीना का ये बयान कही न कही उनकी फिल्म में बोल्डनेस को भी दर्शाता है | दरअसल फिल्म  ‘वीरे दी वेडिंग’ एक ऐसी चार लडकियों की कहानी है जिनकी लाइफ स्टाइल काफी हाय फ़ाय है |जिनके लिए शादी करना किसी बोझ से कम नहीं है |अपने फिल्म के किरदार के बारे में करीना ने कहा की “मेरा किरदार कालिंदी बेहद कूल है और उसके प्रतिबद्धता से डरने का एक खास कारण है, जिसका पता आपको फिल्म देखने के बाद ही लग पायेगा” |

इतना ही नहीं यहाँ करीना ने ये भी बताया की वो तैमूर के साथ कितना एन्जॉय करती है | फिल्म में भले ही वो बोल्ड किरदार निभा रही हो पर असल ज़िन्दगी में वो एक बेहतर पत्नी और परफेक्ट माँ बनने की पूरी कोशिश में रहती है |

Bharti

Content Writer

Bharti is a skilled content writer with over 5 years of professional experience creating engaging and high-quality content for diverse audiences. She specializes in crafting informative articles, blog posts, and web content that resonates with readers and drives results.