File not found
bollywood

52 के मिलिंद और 25 की अंकिता बंधे शादी के बंधन में

Advertisement

Table of Content

आखिरकार भारत के सुपर मॉडल और अभिनेता मिलिद सोमन ने अपने प्यार अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता पंवार के साथ शादी के बंधन में बंध ही गए । हम आप को बता दे ये शादी मुंबई के करीब अलीबाग में आसामी रीती रिवाज के साथ पूरी की गयी | शादी काफी ही सिंपल तरीके से हुयी जहा सिर्फ केवल परिवार के लोग ही शामिल थे |

शादी में जहा अंकिता क्रीम और गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी में नज़र आयी वही मिलिद ने भी मैचिंग शेरवानी पहन रखही थी और दोनों के चेहरे पर इस शादी की ख़ुशी साफ़ साफ़ झलक रही थी |

52 वर्ष के मिलिद और 25  वर्ष की अंकिता के बिच काफी वक़्त से अफेयर चल रहा था | बीच में खबरे ये भी आयी थी की मिलिब ने छोड़ दिया है अंकिता का साथ और दोनों के रस्ते हो चुके है हमेशा हमेशा के लिए जुदा | पर जब दोनों ने अपनी सगाई की फोटो इन्स्टाग्राम अकाउंट पर डाली तो सभी को ये यकींन हो गया की दोनों के अलग होने की खबर झूठी थी |

मिलिंद और अंकिता ने मेहँदी की रसम पूरी की और अपनी मेहँदी की फोटो अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर डाल दी और उस के बाद आयी हल्दी की फोटो और इसके बाद सब को इस बात का अंदाजा हो गया की उनकी शादी की रस्मे शुरू हो गयी है | और अब आप उनकी शादी का विडियो भी देख सकते है | वैसे हम आप को बता दे अंकिता मिलिद की दूसरी पत्नी है |

वैसे खबरे ये भी है की मिलिद सोमन जल्द ही अपनी शादी का रिसेप्शन मुंबई में काफी ग्रांड तरीके से रखने वाले है | जहाँ उनके दोस्त और इंडस्ट्री के काफी लोग नज़र आयेंगे |