Table of Content
सनी लियोनी आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं। उन्हें निर्देशक अपनी फिल्मों में लेना पसंद करते हैं। एक्टिंग के अलावा उनके आइटम सॉन्ग भी काफी पसंद किए जाते हैं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई अनुसनी बातें भी बताई। जल्द ही सनी के जीवन पर आधारित एक टीवी शो शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर सनी ने IANS से बातचीत के दौरान अपने संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में बताया। सनी के जीवन से प्रेरित इस शो का नाम 'करनजीत कौर द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' रखा गया है।
सनी लियोनी ने दिया 2 बेटो को जन्म और सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह जताई अपनी ख़ुशी

सनी लियोनी ने दिया 2 बेटो को जन्म और सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह जताई अपनी ख़ुशी

यह तो आप जानते है सनी लियोनी ने डेनियल वेबर से शादी की है लेकिन आज हम आपको बताएंगे उनकी ये शादी किन परिस्थितियों में हुई। सनी और डेनियल की मुलाकात एक रेस्त्रां में 11 साल पहले हुई थी और इसके बाद सनी की लाइफ पूरी तरह से बदल गई। ये बात जानते हुए की सनी लियोनी एक पोर्न स्टार हैं, डेनियल ने उनसे शादी क्यों की आइये आपको बताते हैं। डेनियल ने सनी से शादी क्यों कि इसकी सबसे बड़ी वजह दोनों के बीच प्यार है। हालांकि, सनी को शादी के लिए मनाना कठिन काम था। सनी के मुताबिक, डेनियल जब मिले थे उस वक्त वो अपनी मां को खो चुकी थीं और डिप्रेशन में थी। ऐसे वक्त में डेनियल ने उनका साथ दिया। तीन साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। सनी को फिर महसूस हुआ कि में वो सारे गन है जो एक पति में होने चाहिए और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया।