File not found
india

नीरव मोदी ही नहीं इन डिफॉल्टर्स ने भी नहीं चुकाया बैंकों का क़र्ज़

नीरव मोदी के बाद एक एक करके हर बैंको का क़र्ज़ ना चुकाने वालो की लिस्ट बाहर आ रही है। इस कांड के पीछे नीरव के मामा मेहुल चौकसी का भी हाथ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारतीय बैंकों के 1,11,738 करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज 9,339 ऐेसे कर्जदारों ने दबा रखे हैं जो जान बूझ कर बैंक् का क़र्ज़ नहीं चुकाना चाहते। रिजर्व बैंक ने अभी डिफॉल्टर्स की पूरी लिस्ट जारी नहीं की है।

पीएनबी के बड़े डिफाॅल्टर में नीरव मोदी के अलावा विनसम डायमंड (899 करोड़), नाफेड (224 करोड़) और ऐपल इंडस्ट्रीज (248 करोड़) भी शामिल हैं। इन सब में ऐसे डिफॉल्टर्स भी है जो कर्ज चुकाने की क्षमता तो रखते है पर क़र्ज़ चुकाना नहीं चाहते या बैंक से क़र्ज़ लिया लेकिन क़र्ज़ उस काम में नहीं लगाया जिसके लिए उन्होंने लोन लिया था ऐसे डिफॉल्टर्स को विलफुल डिफॉल्टर्स कहते है।

सूत्रों की माने तो इनमें सबसे ज़्यादा कर्ज़ा सरकारी बैंको का फंसा हुआ है। एसबीआई का कर्ज न लौटाने वाले डिफाॅल्टर्स में सबसे बड़ा डिफाल्टर किंगफिशर एयरलाइंस (1,286 करोड़ रुपये) है। इसके अलावा इनमे जो बैंक शामिल है उनके नाम है :-
भारतीय स्टेट बैंक - 27,716 करोड़ रुपये 1,665 डिफाॅल्टर ने
आईडीबीआई बैंक - 3,659 करोड़ रूपए 83 विलफुल डिफाॅल्टर ने
बैंक ऑफ इंडिया - 6,104 करोड़ रुपये 314 डिफाॅल्टर ने