File not found
bollywood

कीर्ति नहीं होंगी शुशांत की अगली फिल्म में

Advertisement

Table of Content

अंकिता लोखंडे का दिल तोड़ने के बाद शुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन के इश्क़ के चर्चे पुरे बॉलीवुड के गलियारों में गूँज रहे है | ये अलग बात है की दोनों ने कभी भी खुल कर अपने रिश्ते के बार में बात नहीं की है | दोनों को एक साथ कई बार देखा गया कभी दोनों पार्टी करते नज़र आते है तो कभी छुट्टिय मनाते | पर जब भी इनके रिश्ते के बार में बात किया गया दोनों ने हमेशा इस सवाल पर चुप्पी साध रखी |

kriti and her sister

लेकिन एक बात तो पक्की है की शुशांत और कृति एक दुसरे को डेट कर रहे है | सुशांत हर जगह कृति को सपोर्ट करते नज़र आते है | जिहा क्योकि शुशांत कृति की बहन नुपुर सैनन को जल्द ही बॉलीवुड में मौका देने वाले है |

खबरों की माने तो कृति की बहन नुपुर अपना देबू करेंगी शुशांत सिंह राजपूत के साथ | द फॉल्ट इन आवर स्टार्स के रीमेक ये ये जोड़ी आप को देखने को मिलेगी |खबरे तो ये भी थी की पहले इस फिल्म के लिए आदित्य राय कपूर का नाम सामने आया था पर बाद में शुशांत को फ़ाइनल किया गया |

sushant and kriti sister

वैसे शुशांत आज कल बिजी है अपनी अगली फिल्म केदारनाथ और सोन चिरैया में |

सुशांत अपनी साली यानि नुपुर के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कितने झंन्ड़े गाड़ते है ये देखना होगा काफी दिलचस्प |