बेकिंग सोडा - किचन में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे की दाग-धब्बे, झुर्रियों आदि में काफी लाभदायक है । एक टीस्पून बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाए और उसे लगा ले और थोड़ी देर बाद पानी से धो लें। चाहे तो पानी की जगह गुलाब जल भी मिला सकते है, ऐसा लगातार कुछ दिन करने से आपकी त्वचा का रंग निखर जाएगा ।
दही - दही त्वचा में इंस्टेंट ग्लो लाता है और ये त्वचा से डॉयनेस ख़त्म कर देता है। यदि आपको अचानक से किसी पार्टी या फंक्शन में जाना पड़े तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है, आप दही में थोड़ा सा शहद और नींबू का रस मिलाकर लगा ले और देखे की आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा ।
चीनी - आपके रसोईघर में इस्तेमाल होने वाली चीनी आपकी खूबसूरती में और भी निखार ला सकती है । एक कटोरी चीनी और दो चमच्च ऑलिव ऑयल और नींबू के रस को अच्छे से मिला ले और अपनी त्वचा पर लगा ले, इसको 20 मिनट तक लगा कर रखे और उसके बाद धो ले, इससे आपकी त्वचा की डॉयनेस ख़तम हो जाएगी और ये स्ट्रेच मार्क हटाने में भी मदद करती है ।
कच्चा दूध - कच्चा दूध त्वचा में निखार लाता है और टैनिंग तथा डार्क सर्कल्स को दूर करता है, कच्चा दूध और केला मिलाकर लगाने से टैनिंग तथा डार्क सर्कल्स ख़त्म हो जाते है ।
नमक- नमक त्वचा पर स्क्रब का काम करता है, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नमक और ऑलिव ऑयल बराबर मात्रा में लेकर मिला ले और उससे फेस पर मसाज करे । इससे आप और भी खूबसूरत दिखेंगी ।