शो के दौरान कमला पसंद पान मसाले का ऐड दिखाया जाता है जिसकी वजह से चैनल के मालिक के साथ साथ शो के प्रोडूसर धर्मा प्रोडक्शंस , एंडेमोल प्रोडक्शन कंपनी और कमला पसंद कंपनी को नोटिस भेजा गया हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार सिगरेट एंड दूसरे टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट २००३ के मुताबिक इन सभी लोगों को दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट ने नोटिस भी दिया है। करन को यह नोटिस इसलिए भेजा गया है की उन्होंने कोटपा एक्ट का विओलेशन किया है और यह नोटिस उन्हें दूसरी बार भेजा गया है। ऐसे में अब करन को ५ साल की जेल ही सकती है और साथ साथ दो हजार रुपया का जुरमाना हो सकता हैं।
इसके साथ साथ इस शो से जुड़े सभी लोगों को 'सेरोगेटेड एड' दिखने के लिए भी दोषी पाया गया हैं। नोटिस के हिसाब से सबको कहा गया है की उन्हें १० दिन में इसका जवाब देना होगा नहीं तो खिलाफ दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट केस दर्ज कर देगा।
अब देखते है करन क्या एक्शन लेते है |