File not found
bollywood

ब्रेस्ट सर्जरी कराएगी दीपिका पादुकोणे

Table of Content

बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड सक्सेस फुल एक्ट्रेस दीपिका पदुकोने ने किया है एक ऐसा खुलासा जिसे सुनकर लोग सोचने पर मजबूर हो जायेंगे | हाल ही में दीपिका ने एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में बताया की उनके साथ शुरूआती दिनों में क्या के हुआ था | उन्होंने अपने स्ट्रग्लिंग पीरियड की कहानी खुले तौर पर सुनाई | और वो ये थी की दीपिका को इंडस्ट्री में टिकने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी ताकि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिल सके |

दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया है की “ऐसी कई चीजें थीं जिनके बारे में मुझे सलाह दिया जाता था | काम पाने के लिए मुझे बूब जॉब जैसे काम करने के लिए कहा गया था|उन्हें लगा कि किसी बॉलीवुड निर्देशक या निर्माता की नजर में आने के लिए ये सबसे सही तरीका है| यह उसके लिए आसान तरीका हो सकता है जिसे पता हो उन्हें क्या हासिल करना है| लेकिन मैं उस तरह की शख्स नहीं हूं| मैंने हमेशा अपने मन की सुनी और अपने उसी को फॉलो किया”|

दीपिका ने ये भी बताया की वो कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी | एक्ट्रेस वो सिर्फ इसीलिए बनीं क्योंकि वो अपने घर से दूर खुद कुछ करना चाहती थी| दीपिका ने बताया “अपनी जिंदगी के बड़े हिस्से में मैं एक एथलीट थी| मुझे नहीं लगता था और न ही किसी ने सोचा था कि मैं एक मॉडल बन जाऊंगी और उसके बाद एक एक्ट्रेस बन जाऊंगी| लेकिन मुझे शुरु से पता था कि मैं क्या करना चाहती हूं| यह थोड़ा अजीब था पर मैंने जल्दी खुद को इससे ढाल लिया | मैंने 17-18 साल की उम्र में ही फैसला कर लिया था| उस उम्र में आप बस अपने सपनों का पीछा करना चाहते हैं और घर से दूर जाना चाहते हैं| आपको लगता है कि यह सच में अच्छा है”|

दीपिका ने बताया की किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं होता की मैंने कैसे कैसे स्ट्रगल किया है | “साल 2014 में बहुत कुछ हो रहा था| लोगों को लगता था कि मैं प्रोफेशनली अपने अच्छे दौर से गुजर रहीं हूँ | मैं करियर के मुकाम पर थी लेकिन डिप्रेशन साथ था | डिप्रेशन बस आ जाता है और इसे इससे कोई मतलब नहीं है कि आपके पास कितना पैसा है और आप कितने सफल हो, ये कभी भी किसी को भी हो सकता है | पर मैंने कभी हार नहीं मानी और ना ही कुछ गलत करें की कोशिश की “|

आज की सफल अभिनेत्री दीपिका के ये बयान उन कई एक्ट्रेस के लिए मिसाल है जो डिप्रेशन का शिकार होकर आत्महत्या कर लेती हैं |