File not found
bollywood

तापसी देंगी ऐश्वर्या को टक्कर

Table of Content

13 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर होगी कड़ी टक्कर अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खां और दिलजीत दोसांझा और तापसी पन्नू की फिल्म " सुरमा" की | और दोनों ही फिल्मे अपनी अपनी कहानी के साथ काफी बेहतर है |

surmaa

दरअसल पहले दिलजीत दोसांझा और तापसी पन्नू की फिल्म " सुरमा" को डायरेक्टर 29 जून को रिलीज़ करने वाले थे पर उसी दिन संजय दत्त की बायोपिक फिल्म"संजू" भी रिलीज़ हो रही है और ये बात सभी जानते है की इस फिल्म के साथ किसी भी फिल्म को रिलीज़ करना खतरे से खाली नहीं है , क्योकि दोनों ही फिल्मे बायोपिक है | और ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने निर्णय लिया की वो इस फिल्म की डेट बड़ा देंगे और अब फाइनल डेट सामने आ गई है और वो है 13 जुलाई |

tapsee

 वही दूसरी तरफ अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म " फन्ने खां" पहले ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी और इस डेट का मेकर्स ने ऐलान भी कर दिया था और बाद में खबर आयी की ईद के मौके पर ही बॉलीवुड दबंग खान यानि सलमान खान की सबसे जादा चर्चित फिल्म " रेस 3" भी रिलीज़ हो रही है | और ऐसे में फिल्म " फन्ने खां" के मेकर्स ने समझदारी दिखाते हुए फिल्म की डेट को बदल कर 13 जुलाई कर दिया है |

मतलब अब 13 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होगी । जहाँ दिलजीत दोसांझा और तापसी पन्नू की फिल्म "सूरमा"  हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की लाईफ पर आधारित  है। वहीँ अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म "फन्ने खां" एक म्यूजिकल फिल्म है जो एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने में मदद करता है।

अब देखना ये है की बॉक्स ऑफिस की इस भिडंत में आखिर जीत किसकी होती है |