File not found
india

फिल्म की तरह 300 हथियारबंद लोगों ने बिछा दिया लाशों का ढेर

Advertisement

Table of Content

उत्तर प्रदेश में आये दिनों बड़ी घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता है। कुछ इसी तरह कल हुआ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के उभभा गांव में हुआ जहां, लाशों की ढेर बिछ गई। इसके बाद सवाल प्रशासन पर भी उठाए जा रहे हैं। अचानक से 300 लोगों की एक खूंखार टोली गांव आकर दहशत मचाई और चली गई। 

You Might Also Like: कुलभूषण मामले में आमने सामने होंगे भारत-पाक, जाने कुलभूषण से जुड़े 10 रहस्य

You Might Also Like: Chandrayaan-2 लॉन्च होने से 1 घंटे पहले दिखा कुछ ऐसा, जिसकी वजह से रोकना पड़ा चंद्रयान लॉन्च

You Might Aslo Like: शबाना के ट्रोलर्स को जवाब देते हुए जावेद ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग, कहा- गद्दारों की औलाद तेरी क्या औकात

जमीन विवाद पर हुआ मामला

इस दुर्घटना के पीछे जमीन का एक आपसी मामला था जो दहशत की वजह बन गया। 30 ट्रैक्टरों में सवार 300 आदमी कई तरह के हथियार जैसे- हंसिया, कुल्हाड़ी, कटते, बंदूकें, फरसा आदि से लैश थे। इन सभी का एक मुखिया था जो 90 बीघा की जमीन में सभी के साथ पहुंचा और खड़ा हो गया। जब यह बात जमीन के मालिक को पता चली तो वो तुरंत अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और बात आंगे बढ़ी। धीरे-धीरे बंहस लड़ाई का रूख पकड़ ली और एक दूसरे को मारने में जुट गए। मार-काट इतनी तेजी से फैली की कुछ ही मिनट में बंदूकें और कट्टे चलने लगे और लाशों की ढेर बिछ गई।

इस घमासान में चली गई 9 लोगों की जान

इस आतंकी हमले में 9 लोगों ने अपनी जिन्दगी से वास्ता मोड़ लिया है। हम इतना ज्यादा आक्रामक था कि बाकियों ने आस-पास के कई घरों में छिपने के लिए पनाह ली। इसके अलावा और भी कई लोग घायल हैं। 9 लाशों में 6 लाश पुरुष की थी जबकि इसमें तीन महिलाएं भी मारी गई हैं।

हो गई थी मौके पर मौत

9 लोगों ने अपनी जान मौके पर ही खो दी थी। कईयों की हालत बहुत ज्यादा नाजुक है जिनमे से दो लोगों को तुरंत ही वाराणसी के एक अच्छे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इनकी हालत बहुत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है हो सकता है इनकी मौत भी हो जाए।

प्रशासन पर भी लगे आरोप

कुछ लोगों ने प्रशासन को कामचोर बताया। हालंकि, मामला इतना बड़ा रुख ले लेगा यह किसी को भी नहीं पता था। एक तरह से देखा जाए तो यहाँ प्रशासन की लापरवाही नहीं कह सकते हैं। फिर भी कई लोगों ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के ऊपर सियासत करने से पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया में आम जनता ने योग सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कई तरह के तर्क वितर्क लिखे।

सर्च ऑपरेशन है चालू

पुलिस इस दुर्घटना के बाद तुरंत ही एक्शन में आ गई है और अपना सर्च ऑपरेशन चालू कर दी है। इस दौरान पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है और हत्यारों के बारे में जानने की कोशिश में भी जुटी हुई है। वे दो लोग दोनों ग्राम प्रधान के भतीजे हैं। मीडिया द्वारा पूछे गए बयान में डीएम ने भी प्रतिक्रिया फी और कहा कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने मीडिया से यह भी बताया कि इस हादसे में कुल 9 लोगों की जान चली गई जिनमे 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।

You Might Also Like: कुलभूषण मामले में आमने सामने होंगे भारत-पाक, जाने कुलभूषण से जुड़े 10 रहस्य

You Might Also Like: Chandrayaan-2 लॉन्च होने से 1 घंटे पहले दिखा कुछ ऐसा, जिसकी वजह से रोकना पड़ा चंद्रयान लॉन्च

You Might Aslo Like: शबाना के ट्रोलर्स को जवाब देते हुए जावेद ने किया अभद्र भाषा का प्रयोग, कहा- गद्दारों की औलाद तेरी क्या औकात

Bharti

Content Writer

Bharti is a skilled content writer with over 5 years of professional experience creating engaging and high-quality content for diverse audiences. She specializes in crafting informative articles, blog posts, and web content that resonates with readers and drives results.